अभिनेता आदित्या पंचोली (Aditya Pancholi) के बेटे सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) को जिया खान (Jiah Khan) आत्महत्या (Suicide) केस में उकसाने के आरोप से कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है.
Trending Photos
Jiah Khan mother Rabia Khan on Sooraj Pancholi acquitted: अभिनेता आदित्या पंचोली (Aditya Pancholi) के बेटे सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) को जिया खान (Jiah Khan) आत्महत्या (Suicide) केस में उकसाने के आरोप से कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. इस मामले में जिया खान (Jiah Khan) की मां राबिया खान (Rabia Khan) बोलीं कि वह अपनी बेटी के केस में मरते दम तक लड़ेंगी. राबिया खान (Rabia Khan) लोबीं कि वो अब वह इस मामले में हाई कोर्ट (Court) का दर्वाजा खटखटाएंगी.
सीबीआई कोर्ट ( CBI Court) का फैसले आने के बाद राबिया खान (Rabia Khan) बोलीं कि आरोपी पर सुसाइड (Suicide) के लिए उकसाने का आरोप है. लेकिन जिया की मौत कैसे हुई? उन्होंने आगे कहा कि ये हत्या का केस है.
और अब वो हाई कोर्ट (High Court) जाऊंगी.
#WATCH | The charge of abetment to suicide has gone. But how did my child die? This is a case of murder...will approach the high court: Rabia Khan, Jiah Khan's mother on Sooraj Pancholi acquitted of abetment charges in suicide case pic.twitter.com/8RA7fhbPDY
— ANI (@ANI) April 28, 2023
राबिया खान (Rabia Khan) ने कहा, ''मैंने शुरू से कहा है, ये सुसाइड नहीं मर्डर है. 'मेरी बेटी ने सुसाइड नहीं कर सकती थी. वो जान देने वालों में से नहीं थी. मेरी बेटी की हत्या हुई थी. मैं मरते दम तक लड़ूंगी.''
सूरज पंचोली को कोर्ड ने बरी क्यों किया ? (Why court Suraj Pancholi heavy)
मुंबई (Mumbai) में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज एएस सैय्यद ने कहा कि सबूतों की कमी की वजह से अदालत सूरज पंचोली को अपराधी नहीं ठहरा सकती है. जिसके चलते उन्हें बरी कर दिया जाता है. बता दें कि जिया खान (Jiah Khan) 3 जून 2013 मुंबई (Mumbai) के अपने घर में मृत अवस्था में पाया गया था. जिया खान (Jiah Khan) ने अपने सुसाइड नोट(Suicide Note) में सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) और अपने रिलेशन को इस कदम की वजह बताया था. लेटर में में सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) पर जिया खान (Jiah Khan) ने प्रताड़ना के आरोप भी लगाए थे. जिया खान ने लिखा था कि उनका बलात्कार किया गया है. जिसके बाद उन्हें गर्भपात कराना पड़ा.
बता दें कि सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) को धारा 306 आत्महत्या (Suicide) के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन 1 जुलाई 2013 को सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) को पचास हजार के मुचलके पर जमानत मिल गई थी. 2 जुलाई को कोर्ट ने ने सूरज (Suraj) को बरी करते हुए कहा कि वह जिया खान (Jiah Khan) के सुसाइड (Suicide) के लिए रिस्पांसिबल नहीं हैं.