JYOTISH NEWS : वैदिक ज्योतिष(ASTROLOGY)के अनुसार नए साल 2025 में पहला चंद्रग्रहण 14 मार्च शुक्रवार के दिन लगेगा. सिंह राशि और उत्तरा फाल्गुनी नत्रत्र में ये ग्रहण लगेगा. हालांकि ये चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. इसलिए इसका सूतक मान्य नहीं होगा. लेकिन कुछ राशियों के जातकों के लिए ये ग्रहण परेशानियां लेकर आ सकता है. लेकिन कुछ ज्योतिषीय उपायों से बचाव भी संभव है.
Trending Photos
JYOTISH NEWS : वैदिक ज्योतिष(ASTROLOGY)के अनुसार नए साल 2025 में पहला चंद्रग्रहण 14 मार्च शुक्रवार के दिन लगेगा. सिंह राशि और उत्तरा फाल्गुनी नत्रत्र में ये ग्रहण लगेगा. हालांकि ये चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. इसलिए इसका सूतक मान्य नहीं होगा. लेकिन कुछ राशियों के जातकों के लिए ये ग्रहण परेशानियां लेकर आ सकता है. लेकिन कुछ ज्योतिषीय उपायों से बचाव भी संभव है.
सिंह
चंद्रग्रहण से सबसे ज्यादा अगर कोई राशि प्रभावित होगी तो वो हैं सिंह राशि. आपका मानसिक तनाव बढ़ेगा और परिवार में उलझनें आएंगी.
ऑफिस में आपके दुश्मन आपको परेशान करेंगे और कामों को रोकने की कोशिश करेंगे. आपकी छवि को नुकसान हो सकता है.
ग्रहण के नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए भगवान शिव की पूजा करें.
Astrology : साल 2025 में 4 राशियों के लोग लूट लेंगे शनिदेव का खजाना, शनिकृपा से बनेंगे भाग्यशाली
मकर
चंद्रग्रहण आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है. मन नेगेटिव विचारों से भरा रहेगा और मानसिक परेशानी होगी.
करियर में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है.
महामृत्युंजय मंत्र का जप कर भगवान शिव का स्मरण करें.
Astrology : 5 राशियों को राजा सा सुख देंगे शुक्र और राहु, करियर में आएगा बड़ा परिवर्तन
मीन
चंद्रग्रहण आपके करियर और निजी जीवन में परेशानी ला सकता है, दुश्मन बाधा पैदा कर सकते हैं.
पति पत्नी के बीच रिश्तों में खटास आ सकती है. बजट बिगड़ सकता है और माता पिता की सेहत का भी ख्याल रखें.
आपको सफेद पदार्थों जैसे की दूध या चीनी का दान किसी गरीब को करना चाहिए.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)