Kotputli News: दुकान के सामने रात 9 बजे शव को लिटाकर मौके से हुए फरार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2607012

Kotputli News: दुकान के सामने रात 9 बजे शव को लिटाकर मौके से हुए फरार

Kotputli News: बहरोड़ दिल्ली- जयपुर हाइवे पर पार्क अस्पताल के मैन गेट के पास पटरी पर एक व्यक्ति का शव मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया. रात 9 बजे शव को दो महिला और दो व्यक्ति मेडिकल दुकान के सामने लिटाकर गए थे.

Kotputli News

Rajasthan News: बहरोड़ दिल्ली- जयपुर हाइवे पर पार्क अस्पताल के मैन गेट के पास पटरी पर एक व्यक्ति का शव मिला. जिससे सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया. अब परिजनों की तलाश की जा रही है. रात 9 बजे शव को दो महिला और दो व्यक्ति मेडिकल दुकान के सामने लिटाकर गए थे.

पार्क अस्पताल के गेट पर बने यादव मेडिकेयर दुकान के सामने रात करीब 9 बजे एक वाहन में 2 महिला ओर 2 व्यक्ति आए. उन्होंने नीचे एक कंबल बिछाया, उसके ऊपर शव को लिटाया. फिर रजाई ओढ़कर ढक दिया. जिसके बाद वो यहां कॉल करते रहे. कुछ देर बाद शव को यही सड़क किनारे छोड़कर चले गए. सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने के लिए आया.

उसने देखा कि दुकान के सामने कोई व्यक्ति सो रहा है. उसने आवाज लगाई और जगाने का प्रयास किया. जब नहीं उठा तो उसने रजाई हटाकर देखा. जहां व्यक्ति की नाक में रुई लगी हुई थी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से शव को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मेडिकल दुकान से सीसीटीवी फुटेज लिए हैं. जिनके आधार पर परिजनों की जांच की जा रही है.

प्रथम दृष्टया सामने आया है कि कुछ लोग पहले व्यक्ति को जिला अस्पताल लेकर गए. जहां से उसे हायर हॉस्पिटल भेजा गया. थानाधिकारी महेश तिवाड़ी ने बताया कि परिजनों की तलाश की जा रही है. परिजन मिलने के बाद मामले का खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें- चूरू पुलिस को बड़ी सफलता, युवती के साथ दुष्कर्म मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Trending news