Rajasthan Live News: "राजस्थान में आज के मुख्य समाचार: सीएम भजनलाल शर्मा डीडवाना और चौमू के दौरे पर, एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई, परिवहन निरीक्षक डिप्टी सीएम का स्वागत करेंगे .
Trending Photos
Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज डीडवाना और चौमू के दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में राज्य सरकार की बहस गुरुवार को हाईकोर्ट में अधूरी रही. जस्टिस समीर जैन की अदालत में राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने अपना पक्ष रखा. मामले में अब आज सुनवाई होगी. परिवहन विभाग के निरीक्षक आज सुबह 8:30 बजे डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा के आवास पर एकत्रित होंगे और उनका स्वागत करेंगे. इसके अलावा, गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद वे आभार भी जताएंगे. गृह विभाग ने आज पुलिस को आदेश जारी किया है कि वे परिवहन विभाग की टीमों को प्रवर्तन कार्यवाही में सहयोग करें.