Rajasthan Live News: राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए मतदान आज, 31 जिलों में होगी वोटिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2645386

Rajasthan Live News: राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए मतदान आज, 31 जिलों में होगी वोटिंग

Rajasthan Live News: "राजस्थान में आज के मुख्य समाचार: सीएम भजनलाल शर्मा डीडवाना और चौमू के दौरे पर, एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई, परिवहन निरीक्षक डिप्टी सीएम का स्वागत करेंगे .

 

Rajasthan Live News: राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए मतदान आज, 31 जिलों में होगी वोटिंग
LIVE Blog

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज डीडवाना और चौमू के दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में राज्य सरकार की बहस गुरुवार को हाईकोर्ट में अधूरी रही. जस्टिस समीर जैन की अदालत में राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने अपना पक्ष रखा. मामले में अब आज सुनवाई होगी. परिवहन विभाग के निरीक्षक आज सुबह 8:30  बजे डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा के आवास पर एकत्रित होंगे और उनका स्वागत करेंगे. इसके अलावा, गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद वे आभार भी जताएंगे. गृह विभाग ने आज पुलिस को आदेश जारी किया है कि वे परिवहन विभाग की टीमों को प्रवर्तन कार्यवाही में सहयोग करें.

14 February 2025
18:07 PM

Rajasthan Live News: व्यापारिक सम्मेलन कल. दोपहर 3:00 बजे राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स में सम्मेलन. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार के विकसित भारत बजट पर चर्चा और  व्यापारिक संगठनों को एक मंच पर लाना है. सम्मेलन में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के  चेयरमैन सुनील सिंघी, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, हेरिटेज महापौर कुसुम यादव, सहित  व्यापार महासंघ, व्यापार मंडल के पदाधिकारी और  औद्योगिक समेत व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी रहेंगे मौजूद जयपुर व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेश सैनी ने दी जानकारी.

18:05 PM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चौमूं दौरे पर. शादी समारोह में शामिल होने के बाद CM हुए रवाना. पूर्व विधायक रामलाल शर्मा के पुत्र की शादी में हुए शामिल. पूर्व विधायक के परिवार जनों से CM ने की बातचीत. CM भजनलाल के आते ही लगे जय श्री राम के नारे समारोह में मौजूद लोगों ने वीर हनुमान जी का रोप-वे शुरू करने की मांग रोप-वे शुरू होने की जगी उम्मीद.

16:40 PM

Rajasthan Live News: हेड कॉस्टेबल से बदसलूकी व मारपीट मामले में मिली नरेश मीणा को राहत कोर्ट ने नरेश मीणा की जमानत अर्जी को किया मंजूर कोटा पुलिस ने आरोपी नरेश मीणा को किया था दो दिन पहले गिरफ्तार ऑनलाइन कोर्ट में पेश कर नरेश मीणा को फिर से भिजवाया था जेल नयापुरा व आरकेपुरम थानों में दर्ज दो मामलों में की गई थी कारवाई लोकसभा चुनाव के दौरान सर्किट हाउस के पास प्रदर्शन को लेकर हुआ था मुकदमा दर्ज

16:01 PM

Rajasthan Live News: पूर्व फौजी ने खुद को मारी गोली अपने सुसराल के गेट पर जाकर कार के अंदर ही खुद की कनपट्टी पर मारी गोली, गोली गर्दन के हुईं आरपार, लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार किया आत्महत्या का प्रयास, गुरमेल सिंह एक निजी बैंक मे करता था सुरक्षा गार्ड का कार्य, टाउन थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ गोदाराबास की घटना, जिला अस्पताल से किया हायर सेंटर रेफर, घटना के कारणों का नही हुआ खुलासा.

16:01 PM

Rajasthan Live News: राज्य सहकारी संघ की वार्षिक आमसभा आयोजित, सहकारिता से जुड़े प्रत्येक सदस्य को किया जाएगा जागरूक, प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिक्षा, प्रशिक्षण के कार्यक्रम होंगे आयोजित, सहकारी संघ में रिक्त पदों को भरा जाएगा

15:51 PM

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा सभा स्थल से हुए रवाना हेलीपेड के लिए रवाना हुए सीएम भजनलाल शर्मा कुछ ही देर में जयपुर के लिए रवाना होंगे सीएम भजनलाल शर्मा

15:50 PM

Rajasthan Live News: झालावाड़ जिले के बकानी ब्लॉक के रटलाई महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम रटलाई राज्य सरकार के आदेश अनुसार मातृ पितृ दिवस मनाया गया. इस दौरान सभी अब अभिभावकों को आमंत्रित किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने अभिभावकों को वेद मंत्रों के साथ माला पहनकर उनके चरण वंदन किए गए.

15:31 PM

Rajasthan Live News: केसीसी अस्पताल में लगाया निशुल्क टीबी स्वास्थ्य शिविर. सीएसआर योजना व आईबीएम के संयुक्त तत्वाधान में लगा शिविर केसीसी कार्यपालक निदेशक घनश्यामदास गुप्ता रहे मुख्य अतिथि अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत देश से 2025 तक क्षय रोग (टीबी) मुक्त करना ग्रामीणों को टीबी रोग के बारे में दी जानकारी.

14:29 PM

Rajasthan Live News: आरयूएचएस-सीएमएस की ओर से कार्यशाला “अस्थमा पैलिएटिव केयर” विषय पर हुआ व्याख्यान व्याख्यान में फार्माकोलॉजी, पैलिएटिव मेडिसिन के विशेषज्ञों ने साझा किए विचार अस्थमा उपचार के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान और सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा पद्धतियों पर हुई चर्चा आरयूएचएस-सीएमएस के प्रिंसिपल डॉ विनोद जोशी, एडीपी डॉ जितेंद्र आहूजा, डॉ अंकित कुमार, डॉ सुधा सरना विभागाध्यक्ष पैलिएटिव मेडिसिन डॉ रिचा रंधावा, डॉ शिवांगी शर्मा एडवोकेट राजेश शर्मा,डॉ लोकेंद्र शर्मा, डॉ अल्का बंसल, डॉ पूनम जाखड़ एवं डॉ सुशील कुमार सहित अन्य चिकित्सक रहे मौजूद

13:49 PM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे कुचामन, स्व भवराराम की मूर्ति अनावण कार्यक्रम मे करेगे शिरकत, राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योति मिर्धा, किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष सुनीता रादेड, जिलाप्रमुख भागीरथ चौधरी, मकराना पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया मौजूद संतो के सानिध्य मे होगा मूर्ति अनावरण कार्यक्रम आयोजित

13:39 PM

Rajasthan Live News: चार साल बाद अटल विहार आवासीय योजना की पहली लॉटरी आज 83541 आवेदनों में से 83167 पात्र, 284 को मिलेगा JDA का भूखंड आज दोपहर 2 बजे नागरिक सेवा केंद्र प्रांगण में निकलेगी लॉटरी JDA ने की व्यापक तैयारियां, अव्यवस्था रोकने के लिए विशेष इंतजाम JDC आनंदी ने तैनात किए पुलिस के नौजवान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम लॉटरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग का विकल्प आवेदकों की उम्मीदें चरम पर, सपनों का घर पाने की बेसब्री योजना में सभी श्रेणियों के लिए भूखंड आवंटन, जनता में उत्साह JDA के अनुसार निष्पक्ष लॉटरी प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी लॉटरी परिणाम के बाद विजेताओं को जल्द मिलेगी आधिकारिक सूचना.

12:54 PM

Rajasthan Live News: झोटवाड़ा इलाके में कारोबारी से लूट पिस्टल दिखाकर 5 लाख रुपये लूटकर भागे बदमाश कमानी फैक्ट्री चौराहे के पास दिनदहाड़े हुई वारदात कार में सवार कारोबारी को रोककर लूटा रुपयों से भरा बैग मौके पर पहुँची झोटवाड़ा थाना पुलिस पूरे शहर में कराई गई ए–श्रेणी की नाकाबंदी

12:15 PM

Rajasthan Live News: मेट्रो के आगे कूद आत्महत्या का प्रयास करने का मामला. यशवंत बेंगलुरु से प्रयागराज जाने के लिए निकला था. जयपुर में फ्लाइट से उतरने के बाद सिंधी कैंप बस स्टैंड पहुंचा. कुंभ में नहीं पहुंच पाने के चलते यशवंत अवसाद में आ गया, जिसके चलते सिंधी कैंप से बड़ी चौपड़ जाने वाली मैट्रो के आगे कूदकर यशवंत ने आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि मेट्रो में सेंसर लगा हुआ है, जिसके चलते इमरजेंसी ब्रेक लग गए. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जाकर दबोचा यशवंत को, पेशे से कर्नाटक निवासी यशवंत इंजीनियर है. मेट्रो थाने में मामला दर्ज कर यशवंत को गिरफ्तार किया. वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया.

11:51 AM

Rajasthan Live News: प्रदेश में नगरीय निकायों के परिसीमन से जुड़ी बड़ी खबर. स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए आदेश. 16 फरवरी से शुरू होगा पुनर्गठन और परिसीमन का काम. 20 मार्च तक करने होंगे प्रस्ताव तैयार. 21 मार्च से 10 अप्रैल तक प्रस्तावों पर आपत्तियां मांगी जाएगी. 1 मई तक प्रस्ताव तैयार करके सरकार को भिजवाने के निर्देश. 2 की जगह जयपुर, जोधपुर और कोटा में एक-एक होंगे नगर निगम. उसी अनुसार करना होगा एक निगम के लिए परिसीमन-वार्डो का पुर्नगठन. जिला निर्वाचन अधिकारी वीसी के जरिए देंगे ट्रेनिंग. सभी निकायों के EO, आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों को देंगे ट्रेनिंग.

11:46 AM

Rajasthan Live News: पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उपचुनाव. जयपुर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव. संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश. पंचायत समिति सांभरलेक के वार्ड संख्या 13 के सदस्य. ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा के वार्ड संख्या 10 के वार्ड पंच. पंचायत समिति चाकसू की ग्राम पंचायत थली के सरपंच के उप चुनाव.

11:35 AM

Rajasthan Live News: दौसा जिले में दो जगह पंचायत उप चुनाव को लेकर वोटिंग, महवा की ढण्ड ग्राम पंचायत में सरपंच का चुनाव. जहां सरपंच के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में हैं. 5138 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं बड़ागांव में उप सरपंच के लिए भी चुनाव आज है. वहीं धनावड़ में वार्ड में पंच के लिए मतदान, सुबह आठ बजे से दोनों जगह मतदान चल रहा है. सुरक्षा को लेकर पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त, मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम जारी होगा. 

 

10:59 AM

Rajasthan Live News: मोलकिया ग्राम पंचायत सरपंच उपचुनाव, मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह दो घंटे में 16.61 फीसदी मतदान 10 बजे तक 2697 मतदाताओं में से 448 मतदाताओं ने किया मतदान का प्रयोग जयसिंह गुर्जर व प्रवीण जाट के बीच है मुकाबला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा,सिटी थानाधिकारी कुसुम लता,सराना थानाधिकारी भंवरलाल, तहसीलदार भोपाल मीणा सहित पुलिस का जाप्ता तैनात.

10:52 AM

Rajasthan Live News: सुरेस पंवार देसुरी में झोपड़ी में लगी आग से झूलसी 2 वर्षीय बालिका. जोधपुर रेफर पाली चिकित्सा टीम में गभीर घायल आग से झुलसी बालिका को किया मथुरादास अस्पताल जोधपुर वरेफर. पाली ट्रॉमा वार्ड चिकित्सकों एवं कार्मिकों ने दिखाई मानवीयता, चिकित्सा टीम कार्मिक ने एकत्र की सहायता राशि कल देसूरी के निकट सोनाणा में अज्ञात कारणों से आग लगने से 4 वर्षीय बालक कालूराम की हो गई थी मौत हादसे में 2 साल की बालिका हो गई थी गभीर घायल हादसे में म्रतक के पिता की 6 महीने पूर्व सड़क हादसे में हो चुकी मौत पीड़ित परिवार की सहायता के लिये आगे आ रहे सामाजिक संगठन.

08:45 AM

Rajasthan Live News: जयपुर में पंचायतीराज के लिए वोटिंग जारी

पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी।
शाम 5 बजे तक होगा मतदान।
31जिलों में जिला परिषद,पंचायत समिति मेम्बर,सरपंच-वार्ड पंच के लिए वोटिंग।
जिला परिषद सदस्य के लिए 4 रिक्त पदों पर मतदान।
18 पंचायत समिति सदस्यों के रिक्त पदों पर उपचुनाव
सरपंच के 20 और वार्ड पंच के 143 पदों के लिये मतदान।
संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश किया गया घोषित।
सरपंच और वार्ड पंचों की मतदान के तुरंत बाद होगी मतगणना।
जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्यों की कल होगी मतगणना।
जिला प्रमुख के 3, प्रधान के एक रिक्त पद के लिए 16 फरवरी को मतदान।
उप प्रधान के एक रिक्त पद के लिए 17 फरवरी को मतदान।
उपसरपंच के 15 रिक्त पदों के लिए 15 फरवरी को मतदान।

08:45 AM

Rajasthan Live News: अजमेर 
पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज
सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
ग्राम पंचायत कादेडा और मौलकिया मे सरपंच के लिए उपचुनाव,
स्यार मे वार्ड संख्या 8 के लिए पंच और उपसरपंच पद के लिए उपचुनाव,
सदापुर मे वार्ड संख्या 7 के पंच पद के लिए उपचुनाव,
शांति पूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया जारी

08:35 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर 
पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज,
ओसिया सर्कल के सामराउ में वार्ड पंच के चुनाव ,
सुबह 8 से शाम 5:00 बजे तक होगा मतदान,
 जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में हो रहे हैं उपचुनाव ,
संबंधित क्षेत्र में अवकाश भी किया गया है घोषित,
 शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया जारी

08:34 AM

Rajasthan Live News: समरावता में उपद्रव, आगजनी और मारपीट मामले में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना की जमानत याचिका पर आज जयपुर हाईकोर्ट में फैसला सुनाया जा सकता है. यह फैसला सुबह करीब 10.30 बजे तक आ सकता है. नरेश मीना को इस मामले में राहत मिल सकती है, जिसमें एफआईआर नंबर 167/2024 दर्ज की गई थी. वकील लाखन सिंह मीना इस मामले की पैरवी कर रहे हैं.

07:22 AM

Rajasthan Live News: बूंदी रामगढ़ टाइगर रिजर्व से जुड़ी बेहद सुखद खबर- टाइग्रेस रोकेंगी बाघों की फाइट, अब एमपी से 3 बाघिनें रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में होंगी शिफ्ट, मुकंदरा को मिलेगी एक बाघिन.. इंटर स्टेट बाघ को लाने के लिए हर एंगल पर बनी सहमति। पर्यटन विकास को और तेजी से लगेंगे पंख

07:21 AM

Rajasthan Live News: खाजूवाला छतरगढ़ में 3 वर्षीय बच्ची की ईलाज के दौरान मौत का मामला, रात भर CHC छतरगढ के आगे परिजनों का धरना रहा जारी, परिजनों ने नर्सींग ऑफीसर व चिकित्सक पर लापरवाही का लगाया था आरोप, नर्सींग ऑफीसर व चिकित्सा प्रभारी को किया गया APO, बीकानेर CMHO डॉ. पुखराज ने लिया एक्शन, छतरगढ़ CHC में पदस्थापित GNM श्रवण कुमार व डॉ. मुकेश मीणा को किया APO, 3 वर्षीय बच्ची प्रियंका की मौत पर परिजनों ने लगा रखा हैं धरना, परिजनों का आरोप- बुखार में बच्ची को नर्सींग कर्मी ने अस्पताल की जगह घर पर लगाया गलत इंजेक्शन, फिलहाल हॉस्पिटल के आगे जारी है धरना, अस्पताल की कार्य व्यवस्था को लेकर लगाए गये है दो नए चिकित्सक, डॉ विवेक सोनी और डॉ महेश चौहान को लगाया गया छत्तरगढ़ अस्पताल में।

07:21 AM

Rajasthan Live News: खाटूश्यामजी सीकर खात्यश्यामजी में बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले की तैयारिया शुरू 28 फरवरी से 11 मार्च तक होगा फाल्गुनी वार्षिक मेला चारण मैदान में सुलभ शौचालय, पेयजल व्यवस्थाओं पर देना होगा जोर चारण मैदान में धूल उड़ने पर प्रशासन और मंदिर कमेटी को देना होगा ध्यान चारण मैदान में धूल उड़ने से श्याम भक्तो को नही हो परेशानी इसके लिए कारपेट और जल छिड़काव की करनी होगी व्यवस्था

07:21 AM

Rajasthan Live News: (डूंगरपुर) - बिलिया बड़गामा सरपंच पर हमला कुछ बदमाश युवकों ने चाकू और पत्थरों से किया हमला सरपंच के घर के बाहर आपस में झगड़ रहे युवाओं को रोकने पर किया हमला हमले में सरपंच आजाद कलासुआ गंभीर घायल बीच बचाव में आई पत्नी से भी मारपीट ओबरी थाना क्षेत्र के बिलिया बड़गामा गांव में बीती रात की घटना घायल सरपंच का डूंगरपुर जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

07:20 AM

Rajasthan Live News:  खाटूश्यामजी सीकर खात्यश्यामजी में बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले की तैयारिया शुरू 28 फरवरी से 11 मार्च तक होगा फाल्गुनी वार्षिक मेला चारण मैदान में 5 किलो मीटर का जिगजैग का काम जोरो पर लखदातार मैदान चारण मैदान 52 बीघा पार्किंग में सुविधाओं का काम शुरू 52 बीघा के वाहनों की होगी पार्किंग हनुमान पूरा तिराहे से गाड़ियों को भेजा जाएगा पार्किंग में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम, पेयजल सुलभ शौचालय सहित व्यवस्थ्याओ में जुटा प्रशासन श्याम मंदिर कमेटी सुरक्षा, व्यवस्थाओ को लेकर लगातार मीटिंग जारी

07:20 AM

Rajasthan Live News:  डूंगरपुर - कलेक्टर की रात्रि चौपाल गड़ाझूमजी गांव में देर रात तक चली चौपाल कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं चौपाल में डामरीकरण सड़क निर्माण, जल जीवन मिशन के तहत नल  कनेक्शन, पेयजल के लिए हेडपंप ठीक करवाने सहित आई अन्य परिवेदनाएं कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश विभागीय अधिकारियों ने चौपाल में ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी

07:19 AM

Rajasthan Live News: जयपुर. पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज. सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान. 31जिलों में जिला परिषद,पंचायत समिति मेम्बर,सरपंच-वार्ड पंच के लिए वोटिंग. जिला परिषद सदस्य के लिए 4 रिक्त पदों पर मतदान. 18 पंचायत समिति सदस्यों के रिक्त पदों पर उपचुनाव सरपंच के 20 और वार्ड पंच के 143 पदों के लिये मतदान. संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश किया गया घोषित. सरपंच और वार्ड पंचों की मतदान के तुरंत बाद होगी मतगणना. जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्यों की कल होगी मतगणना. जिला प्रमुख के 3, प्रधान के एक रिक्त पद के लिए 16 फरवरी को मतदान. उप प्रधान के एक रिक्त पद के लिए 17 फरवरी को मतदान. उपसरपंच के 15 रिक्त पदों के लिए 15 फरवरी को मतदान.

07:19 AM

Rajasthan Live News: जयपुर प्रीति सैनी भारत रंग महोत्सव का आज हुआ समापन महोत्सव के अंतिम दिन नाटक 'कर्ण' ने मोहा सभी का मन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD), राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम ताइवान से आए हिंदी नाटक 'कर्ण' का किया गया मंचन नाटक 'कर्ण' ने महाभारत के महानायक की गाथा को मंच पर किया सजीव उनके संघर्ष, त्याग और वीरता को प्रभावी तरीके से किया गया प्रस्तुत समापन समारोह में प्रो. (डॉ.) सुधी राजीव रहीं मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि सुधीर कसलीवाल, निहालचंद गोयल ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

Trending news