Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज महाकुंभ प्रयागराज में लगाएंगे आस्था की डुबकी, जयपुर में बूथ स्तर पर सुनी जाएगी पीएम मोदी की मन की बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2607224

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज महाकुंभ प्रयागराज में लगाएंगे आस्था की डुबकी, जयपुर में बूथ स्तर पर सुनी जाएगी पीएम मोदी की मन की बात

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल आज सुबह प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे और प्रदेश के लोगों के लिए आशीर्वाद और समृद्धि की कामना करेंगे। इसके बाद, वह दोपहर 1:40 बजे राजस्थान सरकार पैवेलियन वापस लौटेंगे और फिर दोपहर 2:15 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
 

Rajasthan Live News
LIVE Blog
Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल आज सुबह प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे. यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है, जिसमें मुख्यमंत्री अपनी आस्था और विश्वास को प्रकट करेंगे. इस अवसर पर, मुख्यमंत्री भजनलाल प्रदेश के लोगों के लिए आशीर्वाद और समृद्धि की कामना करेंगे.. इसके बाद, वह दोपहर 1:40 बजे राजस्थान सरकार पैवेलियन वापस लौटेंगे और फिर दोपहर 2:15 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को जयपुर में बड़े पैमाने पर सुना जाएगा. हवा महल विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां लोग प्रधानमंत्री के विचारों को सुनेंगे. इसके अलावा, मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ हवा महल विधायक बाल मुकुंदाचार्य 11 बजे भट्टा बस्ती सामुदायिक केंद्र में 'मन की बात' सुनेंगे.
19 January 2025
08:53 AM

Rajatshan Live News: जोधपुर सरपंच को प्रशासक बनाने का मामला, राज्य सरकार ने 6759 पंचायत में लगाए हैं प्रशासक, सरकार के इस नोटिफिकेशन का क्या है असर, कुछ नेताओं ने सरकार को समर्थन, कुछ नेताओं ने कहा जो पहले काम नहीं कर पाए अब क्या करेंगे, ग्रामीण क्षेत्र से आई है मिली जुली प्रतिक्रियाएं

08:23 AM

Rajatshan Live News: पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार जिला कारागृह में दाखिल कराने गए थे बाइक चोरी के आरोपी को पुलिस के जवान जवानों को चकमा देकर फरार हो गया था बाइक चोरी का आरोपी सिटी कोतवाली थाना पुलिस से जुड़ा है मामला पुलिस ने महेंद्र गुर्जर पुत्र गोपाल गुर्जर को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने दी जानकारी

08:22 AM

Rajatshan Live News: सीकर जिले में सर्दी से जन जीवन प्रभावित फतेहपुर मे ठिठुरन भरी सर्दी का असर फतेहपुर मे आज नही है कोहरा आसमान मे हल्के बादल आए नजर फतेहपुर आज का न्यूनतम तापमान बढोतरी के साथ 9.5 डिग्री दर्ज सर्दी से बचने के लिए अलाव का लोग ले रहें है सहारा

08:00 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान लोक सेवा आयोग सहायक अभियोजन अधिकारी प्री परीक्षा आज अजमेर व जयपुर के 100 परीक्षा केन्द्रो पर लगभग 52 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा . अजमेर में 37 सेंटरों पर 11 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा .. परीक्षा का आयोजन एक पारी में दोपहर 12 से 2 बजे तक.. परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले मिलेगी एंट्री.

08:00 AM

Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात आज वर्ष 2025 में मन की बात का पहला एपिसोड होगा प्रसारित सुबह 11बजे प्रसारित होगा मन की बात का 118 वां एपिसोड प्रदेश में बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक सुनी जाएगी मन की बात हवा महल विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता सुनेंगे मन की बात अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं के साथ विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य सुनेंगे मन की बात विधायक बालमुकुंद आचार्य भट्टा बस्ती के सामुदायिक केंद्र में रहेंगे मौजूद

07:59 AM

Rajasthan Live News: सेवा भारती की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर आज कठपुतली नगर सेवा बस्ती में लगाया जाएगा शिविर विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे चिकित्सीय परीक्षण और देंगे परामर्श सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगाया जाएगा चिकित्सा शिविर RSS के वरिष्ठ प्रचारक शिव लहरी, SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी रहेंगे मौजूद अस्थि रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, यूरोलॉजिस्ट श्वसन रोग विशेषज्ञ संयुक्त अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे परीक्षण

07:58 AM

Rajasthan Live News: जयपुर राजधानी में तापमान बढ़ा, लेकिन सर्दी से राहत नहीं. घने कोहरे से विजिबिलिटी प्रभावित, दिनभर ठिठुरन जारी. अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री, न्यूनतम 8.2 डिग्री रिकॉर्ड. अगले तीन दिन साफ मौसम, धूप खिलेगी. घना कोहरा और ठंडी हवाएं, सर्दी का असर जारी. 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ से बारिश और कोहरा बढ़ेगा. मौसम विभाग ने 2-3 डिग्री तापमान बढ़ने का अनुमान जताया.

07:09 AM

Rajasthan Live News: परिवहन विभाग के मंत्रालय कर्मचारियों का विरोध। विभाग द्वारा किए गए तबादलों को लेकर किया जा रहा विरोध। कुल 140 मंत्रालय कर्मचारियों के किए गए तबादले। इनमें कई मंत्रालय कर्मचारियों को दूर दराज के जिलों में भेजा गया। इसे लेकर विरोध कर रहे हैं कर्मचारी। 50 से अधिक कर्मचारी सोमवार को जयपुर में जुटेंगे। डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा से सुबह 9 बजे करेंगे मुलाकात। मंत्रालय कर्मचारियों के तबादले किए जाने का करेंगे विरोध।

07:08 AM

Rajasthan Live News: सलूंबर के झल्लारा से बड़ी ख़बर, झल्लारा एसएचओ और सलूंबर डीएसटी प्रभारी पर युवक ने मारपीट करने का लगाया आरोप, मारपीट से आहत हो युवक ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर किया वायरल, ख़ुद को पीयूष कलाल बताते हुए युवक बोला मेरी आत्महत्या के जिम्मेदार है एसएचओ धर्मेन्द्र सिंह वाघेला और डीएसटी प्रभारी राकेश, सोसल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में मची खलबली, युवक के बारे में नहीं लग पा रहा पता,

Trending news