Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल आज सुबह प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे. यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है, जिसमें मुख्यमंत्री अपनी आस्था और विश्वास को प्रकट करेंगे. इस अवसर पर, मुख्यमंत्री भजनलाल प्रदेश के लोगों के लिए आशीर्वाद और समृद्धि की कामना करेंगे.. इसके बाद, वह दोपहर 1:40 बजे राजस्थान सरकार पैवेलियन वापस लौटेंगे और फिर दोपहर 2:15 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को जयपुर में बड़े पैमाने पर सुना जाएगा. हवा महल विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां लोग प्रधानमंत्री के विचारों को सुनेंगे. इसके अलावा, मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ हवा महल विधायक बाल मुकुंदाचार्य 11 बजे भट्टा बस्ती सामुदायिक केंद्र में 'मन की बात' सुनेंगे.