Rajasthan Live News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सूर्यप्रकाश खत्री के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके आलावा डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी आज दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगी. वे दोपहर 12 बजे त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार तिलक राम गुप्ता के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भी आज दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अनिल गौर के पक्ष में शास्त्री पार्क स्थित गुरुद्वारा में जनसभा को करेंगे संबोधित.