Hanumangarh News: विधायक गणेशराज बंसल द्वारा आरक्षण के एक बयान पर हनुमानगढ़ सहित पूरे राजस्थान में सियासी भूचाल आया हुआ है. इस मामले में जाट समाज के बड़े नेता भी कूद गए हैं, जिसमें जाट नेता राजराम मील ने एक वीडियो जारी कर विधायक के बारे में काफी छींटाकशी की गई है.
इसी मामले में सामाजिक समरसता न्याय मंच द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है. लेकिन विधायक गणेशराज बंसल द्वारा दिए गए बयान की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. विधायक ने मूल ओबीसी के एक सम्मेलन के बाद मीडिया मे कहा था की,मूल ओबीसी के लोगों का कहना है की उनके आरक्षण का हक ओबीसी मे आरक्षित जाट समाज के लोग उनका यानिकि मूल ओबीसी का हक खा रहे है.जिसके बाद जाट समुदाय ने धरने प्रदर्शन भी किये,पहले आप सुने विधायक बंसल ने क्या कहा था.
अब एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर पूर्व सभापति सुमित रणवाँ जोकि जाट समाज से ही आते है,उन्होंने कहा की विधायक गणेशराज बंसल ने मूल ओबीसी की पीड़ा मीडिया के सामने रखी थीं और उसे विधानसभा मे उठाने का आश्वासन दिया था,की ओबीसी और मूल ओबीसी मे अलग-अलग केटेगरी बनाई जाये ताकि उन्हे आरक्षण का पूरा व सीधा लाभ मिल सके,नाकि कोई जातिगत टिप्पणी की थीं.
जाति के नाम पर राजनीति करने वाले चंद लोग ही है जों समाज मे जहर घोल रहे हैं, नाकि विधायक जहर घोल रहे,लेकिन अब कुछ अगुवा नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने और चुनावों मे हुईं हार से बोखलाये समाज को जातिपाति मे बाँटने के हथकंडे अपना रहे है.
साथ ही सभापति ने कहा की अगर विधायक को जाटों से नफ़रत होती तो वे मुझे सभापति जैसे इतने बड़े पद पर क्यों बिठाते वही मंच के लोगो ने सबसे अपील की शहर और समाज के लोग किसी के बहकावे मे नही आये और आपसी सौहार्द बनाये रखे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!