Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी का दमखम दिखाने में जुटे हैं. सीएम भजनलाल ने शनिवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं की और जनता से वोट अपील की.
Trending Photos
Rajasthan Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दंगल में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी उतर चुके हैं. सीएम भजनलाल शनिवार को रोहिणी के सेक्टर 17 स्थित काका चौक पहुंचे, जहां उन्होंने रिठाला से भाजपा प्रत्याशी कुलवंत राणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि अबकी बार दिल्ली में कमल का फूल खिलने वाला है. यह फूल खुशहाली का प्रतीक है. उन्होंने जनता से भाजपा को वोट देकर दिल्ली में विकास और सुशासन लाने की अपील की.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कई दिनों से दिल्ली में चुनाव प्रचार में आ रहा हूँ. दिल्लीवासियों का उत्साह बता रहा है कि इस बार भाजपा की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को ठगने का काम किया है. अरविंद केजरीवाल तो झूठ भी कॉन्फिडेंस के साथ बोलते है. दिल्ली के लोग आपदा को हटाकर रहेंगे. दिल्ली में जल बोर्ड, क्लासरूम, शीश महल सहित कई घोटाले किए हैं. केजरीवाल जी जनता के पैसे को जनता के लिए खर्च करना होता है. अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ़ दिल्ली को ग्यारह साल पीछे नहीं छोड़ा बल्कि गहरी चोट दी है.
सीएम भजनलाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जो कहते हैं वो करते हैं. कांग्रेस के पास झूठ और लूट के अलावा कुछ भी नहीं है. लेकिन अरविंद केजरीवाल तो कांग्रेस से भी आगे निकल चुके हैं. हम कुछ खरीदते हैं तो भी देखकर लाते हैं दिल्ली को जनता तो पाँच साल के लिए सरकार चुनने जा रही है. इसलिए दिल्ली की जनता से अपील है कि अच्छे से परखकर सरकार चुनें. आज राजस्थान में पिछले एक साल में हमने हमारे संकल्प पत्र में से पचास से पचपन फीसदी पूरा किया है. डबल इंजन सरकार की ये ताकत है कि राजस्थान में जो काम पिछले पचास सालों में नहीं हुए उनको सिर्फ एक साल में पूरा किया है.
रिपोर्टर- आशीष माहेश्वरी
ये भी पढ़ें- Union Budget 2025 में राजस्थान को क्या-क्या मिला? देखें पूरी लिस्ट
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!