Budget 2025: गोविंद डोटासरा ने केंद्रीय बजट को बताया अत्यंत निराशाजनक, बोले- सरकार की नीतियां सिर्फ अपने 'मित्रों' को...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2627052

Budget 2025: गोविंद डोटासरा ने केंद्रीय बजट को बताया अत्यंत निराशाजनक, बोले- सरकार की नीतियां सिर्फ अपने 'मित्रों' को...

Budget 2025: केंद्रीय बजट 2025 को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. डोटासरा ने कहा कि गरीबों को खपाना और पूंजीपतियों को खपाना पिछले 11 सालों से देश में यही चल रहा है.

 

Budget 2025

Budget 2025: केंद्रीय बजट 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में पेश किया. बजट 2025 को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा नाराज नजर आए. बजट को लेकर डोटासरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. डोटासरा ने कहा कि गरीबों को खपाना और पूंजीपतियों को खपाना पिछले 11 सालों से देश में यही चल रहा है. केंद्रीय बजट में आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं है. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान के साथ इन जिलों में...

डोटासरा ने आगे कहा कि बजट में राजस्थान का नाम तक नहीं लिया गया. हर बार की तरह इस बार भी राजस्थान के साथ भेदभाव हुआ, ERCP को राष्ट्रीय परियोजना बनाने की घोषणा  नहीं की, यमुना जल समझौते को लेकर भी कोई घोषणा नहीं हुई, देश गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी से बुरी तरह त्रस्त है.

 महंगाई और रोजगार की दिशा में कोई घोषणा नहीं हुई, मध्यम वर्ग से 'मोदी की लूट' निरंतर जारी रहेगी, 'नौकरी के बिना.. युवा Overage हो जाएंगे, किसानों को फिर ठगा गया, MSP की घोषणा नहीं हुई, पुरानी पेंशन OPS को लेकर निराशाजनक रवैया बरकरार, बजट में सिर्फ बिहार जैसे चुनावी राज्य पर फोकस था. 

राजस्थान नहीं बल्कि पूरे देश की जनता को हताश करने वाला बजट में हर वर्ग की उपेक्षा हुई, असंवेदनशील सरकार की नीतियां सिर्फ अपने 'मित्रों' को लाभ पहुंचाने वाली, अमीर और गरीब के बीच लगातार खाई बढ़ाने वाला बजट है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: डोली से पहले उठ गई अर्थी... ब्रश करते-करते थानेदार के बेटी की मौत

Trending news