Pratapgarh News: प्रतापगढ़ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे 3,000 रुपये के इनामी अपराधी राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया. विशेष नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पहले उसके साथी को पकड़ा था, जिसके पास 1.6 किलो अफीम बरामद हुई थी. पुलिस अब तस्करी नेटवर्क की जांच में जुटी है.
Trending Photos
Rajasthan News: जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए प्रतापगढ़ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे 3,000 रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है.
हथुनिया थानाधिकारी इन्द्रजीत परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 मार्च 2024 को थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान विशेष अभियान चलाया गया था. इसी दौरान थानाधिकारी दीपक कुमार व उनकी टीम ने बोरी से कड़ियावद रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की. चेकिंग के दौरान एक युवक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से आया, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखकर वह घबरा गया, जिससे संदेह हुआ. जब पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम कमलेश पिता उम्मेदीलाल लबाना, निवासी सिद्धपुरा, थाना धमोतर बताया.
जब पुलिस ने कमलेश की तलाशी ली, तो उसके पास से 1 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद हुई. आरोपी अफीम के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही, तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई. इस मामले में थाना रठांजना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
मामले में एक अन्य आरोपी, राजेंद्र सिंह, जो घटना के दिन से फरार चल रहा था, पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित 3,000 रुपये का इनामी अपराधी था. पुलिस टीम ने विशेष रणनीति बनाकर आज उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है और अन्य तस्करी नेटवर्क से जुड़े पहलुओं की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- ट्यूशन टीचर की दरिंदगी, 8 साल की मासूम के साथ 6 महीनों से टीचर कर रहा था घिनौनी हरकत
Reported By- हितेष उपाध्याय