Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान के साथ इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2626693

Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान के साथ इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का असर अभी भी जारी है. दिन में धूप निकलने से हल्की गर्माहट और रात में ठंड का एहसास होता है. मौसम विभाग के अनुसार फरवरी का पहला सप्ताह ठंडा रहने वाला है और पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में फिर से मौसम का मिजाज बदलेगा.

 

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का असर लगातार जारी है. दिन में धूप निकलने से हल्की गर्माहट और रात में ठंड का एहसास होता है, लेकिन न्यूनतम तापमान अब भी 6 डिग्री के आसपास बरकरार है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: पत्नी से परेशान पति ने दुनिया को बोला अलविदा, आखिरी खत में...

मौसम विभाग के अनुसार फरवरी का पहला सप्ताह ठंडा रहने वाला है और पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में फिर से मौसम का मिजाज बदलेगा. 3 से 4 फरवरी तक एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश के पांच संभागों के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. 

सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में कल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं, जिसके असर से प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले सप्ताह की शुरुआत में हल्की बौछारें गिरने की संभावना है. आज शनिवार सुबह हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और दौसा जिले में छाए घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ. 

जयपुर में बीते रात तापमान 2 डिग्री से बढ़कर 13.8 डिग्री रहा. जो प्रदेशभर में सर्वाधिक रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और तापमान में उतार चढ़ाव रहने की संभावना जताई है.

1 से 4 फरवरी तक बारिश की संभावना

एक से दो फरवरी तक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. जिससे तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. 3 से 4 फरवरी तक एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.

प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान जयपुर में 12 डिग्री, सीकर में 6.5 डिग्री, कोटा में 12.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.8, बाड़मेर में 13.8, जैसलमेर में 11.5, जोधपुर में 11.0, बीकानेर में 9.2, चूरू में 11.2, श्रीगंगानगर में 9.7 और माउंट आबू में 6.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

Trending news