Rajasthan Transfer List: राजस्थान में देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, देखें कौन सा अधिकारी कहां पहुंचा?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2626131

Rajasthan Transfer List: राजस्थान में देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, देखें कौन सा अधिकारी कहां पहुंचा?

Rajasthan Transfer List:  राजस्थान में हाल ही में सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं. राजस्थान के विभिन्न सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं. देखें पूरी लिस्ट...
 

Rajasthan Transfer List
Rajasthan Transfer List: राजस्थान सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 113 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसके अलावा, 53 आईएएस, 24 आईपीएस और 34 आईएफएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. कार्मिक विभाग ने इन तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं. यह फैसला राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा लिया गया है.
 

 
113 आरएएस अधिकारियों के तबादले
राजस्थान सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 113 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. कार्मिक विभाग ने इन तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं. नवनीत कुमार को राजस्व अपील अधिकारी, बाड़मेर के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि हरफूल सिंह यादव को अतिरिक्त आयुक्त, सी. ए.डी. कोटा के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, अजीत सिंह राजावत को निदेशक प्राच्यविद्या संस्थान, जोधपुर के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि राकेश शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर के रूप में नियुक्त किया गया है. 

 

 
रामलाल गुर्जर को अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि मती दीनि कछवाहा को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जयपुर के रूप में नियुक्त किया गया है. अरविन्द सारस्वत को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान जयपुर के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, कमला अलारिया को रजिस्ट्रार, बीकानेर विश्वविद्यालय, बीकानेर के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि राजेन्द्र सिंह राठौड़ को संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग राजस्थान, जयपुर के रूप में नियुक्त किया गया है. नरेन्द्र पाल सिंह को अतिरिक्त आयुक्त सी. ए. डी आई.जी.एन.पी., बीकानेर के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि ओम प्रकाश बुनकार को अतिरिक्त आयुक्त (11) (प्रशासन), परिवहन एवं पदेन संयुत शासन सचिव (मुख्यालय), जयपुर के रूप में नियुक्त किया गया है. हेमन्त स्वरूप माधुर को अतिरिक्त निबन्धक, राजस्य मण्डल रिक्त पद पर अजमेर के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि प्रवीण कुमार को अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन), आबकारी विभाग जयपुर के रूप में नियुक्त किया गया है. रौनक बैरागी को अतिरिक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निश्चि विभाग, जयपुर के रूप में नियुक्त किया गया है.

 

 
fallback
 
53 आईएएस अधिकारियों के तबादले.
राजस्थान सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 53 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसके साथ ही, 4 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. कार्मिक विभाग ने इन तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं. यह फैसला राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा लिया गया है. इस फेरबदल से राज्य के प्रशासनिक तंत्र में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है.
 
fallback
 
34 आईएफएस अधिकारियों के तबादले 
राजस्थान सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 34 आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसके साथ ही, तीन आईएफएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. कार्मिक विभाग ने इन तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं. यह फैसला राजस्थान की सरकार द्वारा लिया गया है. इस फेरबदल से राज्य के प्रशासनिक तंत्र में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है.
 
 
 
राजस्थान सरकार ने वन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं. इन तबादलों में कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
 
पवन कुमार उपाध्याय को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक, समन्वय, राजस्थान, जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है. शिखा मेहरा को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक, राजस्थान, जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है.
 
इसके अलावा, अनुराग भारद्वाज को प्रधान मुख्य वन संरक्षक, कार्य आयोजना एवं वन बंदोबस्त एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक, आई.टी., राजस्थान, जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है. के. सी. ए. अरूण प्रसाद को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, एफ.सी.ए., जयपुर एवं परियोजना निदेशक, आर.एफ.बी.पी.-2, जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है.
 
टी. जे. कविथा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, विकास, जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है. विजय एन. को शासन सचिव, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं पदेन सदस्य सचिव, एस.ई.आई.ए.ए., राजस्थान, जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है.
 
इसके अलावा, कई अन्य अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इनमें एस. आर. वेंकटेश्वर मूर्थी, ख्याति माथुर, राम करन खेरवा, शारदा प्रताप सिंह, सेडु राम यादव, सुनील, बीजो जॉय, सुगना राम जाट, सोनल जोरिहार, आशुतोष ओझा, संग्राम सिंह कटियार, मोनाली सेन, उपकार बोराना, गणेश कुमार वर्मा, सुदर्शन शर्मा, विजय शंकर पाण्डे, श्रवण कुमार आर., वीरेन्द्र सिंह जोरा, सुनील कुमार, कस्तूरी प्रशांत सुले, राहुल झाझडिया, पाटिल तेजस विष्णु, कुमार शुभम, मृदुला सिंह, बडे विवेकानंद माणिकराव, काविया पी बी, चेतन कुमार बी वी और जी वेंकटेश शामिल हैं.
 
 
 
 34 आईएफएस अधिकारियों के तबादले
राजस्थान सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 34 आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसके साथ ही, तीन आईएफएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. कार्मिक विभाग ने इन तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं. अपर प्रमुख वन संरक्षक परियोजना एवं सामुदायिक कपिल लाल को सीसीएफ पर्यावरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि विवेक पांडे को अपर प्रमुख वन संरक्षक वन अनुसंधान प्रबंधन एवं प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

 

fallback
 

34 आईएफएस के तबादले

तीन आईएफएस को अतिरिक्त प्रभार.
कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश.
पवन कुमार उपाध्याय - प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक, समन्वय, राजस्थान, जयपुर
शिखा मेहरा -  प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक, राजस्थान, जयपुर
अनुराग भारद्वाज - प्रधान मुख्य वन संरक्षक, कार्य आयोजना एवं वन बंदोबस्त एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक, आई.टी.. राजस्थान, जयपुर
के. सी. ए. अरूण प्रसाद - अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, एफ.सी.ए., जयपुर एवं परियोजना निदेशक, आर.एफ.बी.पी.-2. जयपुर
टी. जे. कविथा - अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, विकास, जयपुर 
विजय एन. - शासन सचिव, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं पदेन सदस्य सचिव, SEIAA, राजस्थान, जयपुर
एस. आर. वेंकटेश्वर मूर्थी - मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उदयपुर
ख्याति माथुर - मुख्य वन संरक्षक, अजमेर
राम करन खेरवा - मुख्य वन संरक्षक (समन्वय), मुख्यालय, जयपुर
शारदा प्रताप सिंह - सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, जयपुर
सेडु राम यादव - मुख्य वन संरक्षक (टैरिटोरियल), उदयपुर
सुनील - वन संरक्षक, वन्यजीव, उदयपुर
बीजो जॉय - विशिष्ठ शासन सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राजस्थान, जयपुर
सुगना राम जाट - वन संरक्षक (वन्यजीव), कोटा एवं क्षेत्र निदेशक, मुकुन्दरा हिल्स टाईगर रिजर्व, कोटा
सोनल जोरिहार - वन संरक्षक (प्रबोधन एवं मूल्यांकन), कोटा
आशुतोष ओझा - वन संरक्षक, वन्य जीव, जोधपुर
संग्राम सिंह कटियार - वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक, सरिस्का बाघ परियोजना, अलवर
मोनाली सेन - वन संरक्षक, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर
उपकार बोराना - वन संरक्षक, प्रोटेक्शन, जयपुर
गणेश कुमार वर्मा - निदेशक समन्वय, आर. एस.एफ.डी.सी., जयपुर
सुदर्शन शर्मा  - निदेशक समन्वय, आर. एस.एफ.डी.सी., जयपुर
विजय शंकर पाण्डे - उप वन संरक्षक, नागौर
श्रवण कुमार आर. - उप वन संरक्षक, ई-गर्वनेंस, मुख्यालय, जयपुर
वीरेन्द्र सिंह जोरा -  उप वन संरक्षक, अजमेर
सुनील कुमार -  उप वन संरक्षक, टैरिटोरियल, सवाईमाधोपुर
कस्तूरी प्रशांत सुले - उप वन संरक्षक, वन्यजीव, राजसमन्द एवं उप वन संरक्षक, राजसमन्द
राहुल झाझडिया - उप वन संरक्षक, चित्तौड़गढ़ 
पाटिल तेजस विष्णु - सहायक वन संरक्षक, रणथम्भौर बाघ परियोजना, कार्यालय उप वन संरक्षक (वन्यजीव) एवं उप क्षेत्र निदेशक (.), रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर
कुमार शुभम - उप वन संरक्षक टैरिटोरियल जैसलमेर
मृदुला सिंह - उप वन संरक्षक सिरोही
बडे विवेकानंद माणिकराव - सहायक वन संरक्षक, कार्यालय उप वन संरक्षक, कोटा
काविया पी बी - सहायक वन संरक्षक, कार्यालय उप वन संरक्षक, अलवर
चेतन कुमार बी वी - सहायक वन संरक्षक, वन्य जीव सरिस्का, कार्यालय उप वन संरक्षक वन्य जीव एवं उप क्षेत्र निदेशक, सरिस्का
जी वेंकटेश - सहायक वन संरक्षक, जोधपुर (मुख्यालय), कार्यालय उप वन संरक्षक, जोधपुर
 
 
 
 
 
 
 
 
 
113 आरएएस अधिकारियों के तबादले
राजस्थान सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 113 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसके अलावा, 53 आईएएस, 24 आईपीएस और 34 आईएफएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. कार्मिक विभाग ने इन तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं. यह फैसला राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा लिया गया है.

Trending news