Rajasthan News: राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार को दिल्ली दौरे पर जा सकते हैं. सीएम भजनलाल दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे और वोट अपील करेंगे.
Trending Photos
Rajasthan News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रण में शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सियासी हुंकार भरेंगे. दरअसल, शनिवार को सीएम भजनलाल शर्मा का प्रस्तावित दिल्ली दौरा है. इस दौरान वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे. सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6.30 बजे तक सीएम भजनलाल एक बाद एक ताबड़तोड़ जनसभाओं को संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे.
जानकारी के अनुसार, सीएम भजनलाल शनिवार को सुबह 11 बजे अंबेडकर नगर से भाजपा प्रत्याशी खुशीराम चुनार के पक्ष में डॉ. अंबेडकर नगर अस्पताल के पास जनसभा करेंगे. दोपहर एक बजे शालीमार बाग से भाजपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता के पक्ष में सी डी पार्क प्रीतमपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम चार बजे रिठाला से भाजपा प्रत्याशी कुलवंत राणा के पक्ष में काका चौक सेक्टर 17 में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम छ बजे मोती नगर से भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना के पक्ष में लोहार बस्ती, कैलाश पार्क, कृति नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम साढ़े छ बजे मोती नगर से भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना के पक्ष में डी ब्लॉक मानसरोवर मार्केट में जनसभा को संबोधित करेंगे.
बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार प्रसार किया. रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता के समर्थन में घर—घर जाकर और जनसभाओं के माध्यम से प्रचार प्रसार किया. राठौड़ ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता को क्षेत्र की जनता का समर्थन प्राप्त है, वे तीसरी बार जीतकर हैट्रिक लगाएंगे. राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 140 करोड़ देशवासियों के विकास, उत्थान और कल्याण के लिए योजनाएं लागू कर रहे है. आमजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की कार्यशैली से प्रभावित है. इसके चलते इस बार दिल्ली में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू, सदन के साथ माननीय भी 'गुलाबी थीम' में आए नजर
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!