Viral Video: शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर, बच्चों को बेरहमी से पीटा, फिर बोला- मैं हूं डॉन...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2625961

Viral Video: शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर, बच्चों को बेरहमी से पीटा, फिर बोला- मैं हूं डॉन...

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में गुड़ामालानी ब्लॉक के कुकणो की ढाणी स्थित प्राथमिक स्कूल में शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा और छात्रों के साथ मारपीट की. इस घटना से अभिभावकों में आक्रोश है, और स्थानीय लोगों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Barmer News Zee Rajasthan

Rajasthan News: बाड़मेर में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. गुड़ामालानी ब्लॉक के कुकणों की ढाणी के प्राथमिक स्कूल में टीचर विजय कुमार शराब के नशे में पहुंचा और बच्चों के साथ मारपीट की. सूचना मिलने पर ग्रामीण स्कूल आए तो उन पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी. ग्रामीणों ने टीचर को पकड़कर कुर्सी पर बैठा दिया. ग्रामीणों ने टीचर से कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी आ रहे हैं, तो उसने कहा कि यहां का डॉन मैं हूं. ग्रामीणों का आरोप है कि टीचर शराब पीकर आया. साथ ही पानी की बोतल में भी शराब मिलाकर लाया. स्कूल में खाली नमकीन के पैकेट भी मिले हैं. जानकारी मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे और टीचर का मेडिकल करवाने के साथ जांच करने की बात कही.

ग्रामीणों ने जब टीचर से पूछा कि स्कूल में शराब पीकर आते हो, तब लड़खड़ाती आवाज में मना करने लगा. इसके बाद लोगों को धमकाने लगा कि आप हमें डिस्टर्ब कर रहे हो, आप राजकार्य में बाधा डाल रहे हो. मैं 4 बजे जाकर मुकदमा करूंगा. ग्रामीणों ने कहा कि आपके पैर लड़खड़ा रहे हैं. इस पर टीचर बोला कि मेरे लड़खड़ा रहे हैं या नहीं, मैं मेडिकल करवा दूंगा. तब ग्रामीणों ने कहा कि चलो मेडिकल करवा लो. ग्रामीणों ने टीचर को कहा कि अधिकारी आ रहे है, तो टीचर बोला मैं बैठा हूं डॉन, यहां का डॉन मैं हूं, पीईईओ (शिक्षा अधिकारी) नहीं है. कर देना मेरा जो कर सको. ग्रामीण ने पूछा कि कितनी उम्र में हो तब जवाब दिया घणा (ज्यादा) ही हूं. वहां पर चार्ट लगा हुआ देख लो और गणना कर लेना. वोट खड़ा होगा उसका वोट. जो लाठो होगा उसको वोट. फिर जोर-जोर से हंसने लग गया.

ग्रामीण केहरा राम ने बताया कि गुड़ामालानी ब्लॉक की आलपुरा ग्राम पंचायत की कुकणों की ढाणी में प्राइमरी स्कूल में कार्यरत टीचर विजय कुमार शुक्रवार को शराब के नशे में आया. हाथ में पानी की बोतल थी, जिसमें शराब मिला रखी थी. टीचर ने स्कूल आते ही बच्चों के साथ डंडे से मारपीट कर दी. मारपीट में एक छात्र और एक छात्रा के हाथों पर निशान बन गए और सूजन भी आ गई. 

रिपोर्टर- प्रणय चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें- तीर्थ यात्रा से लौटी वृद्ध महिला से हैवानियत, रिक्शा चालक ने रास्ते में घसीट... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news