Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुई बारिश के बाद प्रदेश में ठंड बढ़ गई. ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का असर और भी बढ़ सकता है, जिससे खासतौर पर सुबह और रात के समय ठिठुरन महसूस की जाएगी.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुई बारिश के बाद प्रदेश में ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: राजस्थान पुलिस ने सेक्सटॉर्शन और जॉब स्कैमर पर कसा शिकंजा, एक दिन में किया कई मामलों का खुलासा
ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का असर और भी बढ़ सकता है, जिससे खासतौर पर सुबह और रात के समय ठिठुरन महसूस की जाएगी. प्रदेश के जयपुर और कोटा संभागों में बीते 24 घंटों के दौरान शीतलहर दर्ज हुई है. हालांकि अधिकतम तापमान की अगर बात करें.
तो बाड़मेर में 28.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है, जिससे वहां दिन में हल्की गर्मी महसूस की गई, लेकिन ठंड के लिहाज से सीकर के फतेहपुर में तापमान 2.8 डिग्री तक गिर गया, जो लगातार शून्य के करीब बना हुआ है.
सीकर, जयपुर, कोटा, चूरू और झुंझुनू में ठंड का असर जारी रहेगा. फतेहपुर और शेखावाटी क्षेत्र में तापमान शून्य के करीब रहने की संभावना है. बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में दिन के समय हल्की गर्माहट रह सकती है, लेकिन रात में ठंडक बरकरार रहेगी.
प्रदेश के कुछ इलाकों में कोहरा और हल्की शीतलहर जारी रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और रात के समय विशेष सतर्कता बरतने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है.