Rajasthan Live News: भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा, भाजपा प्रत्याशियों के लिए करेंगे चुनाव प्रचार, केंद्रीय बजट पर टिकी प्रदेशवासियों की नजर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2626083

Rajasthan Live News: भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा, भाजपा प्रत्याशियों के लिए करेंगे चुनाव प्रचार, केंद्रीय बजट पर टिकी प्रदेशवासियों की नजर

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। उनका दिनभर का कार्यक्रम तय है, जिसमें वे कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं  राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे आज नागौर के दौरे पर हैं.

 

Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आएंगे. उनका दिनभर का कार्यक्रम तय है, जिसमें वे कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे वे अंबेडकर नगर में खुशीराम चुनार के समर्थन में जनसभा करेंगे, इसके बाद दोपहर एक बजे शालीमार बाग में रेखा गुप्ता के समर्थन में जनसभा करेंगे. शाम को वे रिठाला और मोती नगर में भी जनसभाएं करेंगे. सिएक अलावा राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे आज नागौर के दौरे पर हैं. वे अठियासन स्थित श्री नाहर भवानी माता मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. वे सुबह साढ़े दस बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर तीन बजे अठियासन पहुंचेंगे और मंदिर में भाग लेने के बाद चार बजे नागौर सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद वे रविवार को सुबह नागौर से बीकानेर के लिए रवाना होंगे.

 

 

01 February 2025
12:20 PM
11:47 AM

Rajasthan Live News: केंद्रीय बजट 2025- भारतीय भाषाओं में किताबों को बढ़ावा देंगे ग्रामीण प्राइमरी हेल्थ सेंटर में ब्रॉडबैंड की सुविधा IITs की संख्या बढ़ाई जाएगी AI में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलेंगे

11:46 AM

Rajasthan Live News: केंद्रीय बजट 2025- वेस्टर्न कोसी कैनाल को वित्तीय मदद SWAMIH स्कीम के तहत 40,000 और यूनिट बनेंगे राज्यों के साथ मिलकर 50 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित होंगे रीजनल एयर कनेक्टिविटी के तहत 120 नए एयरपोर्ट जुड़ेंगे

11:46 AM

Rajasthan Live News: केंद्रीय बजट 2025- शहरी विकास के लिए ~1 Lk Cr का फंड ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर न्यूक्लियर एनर्जी के लिए खास स्कीम शिप ब्रेकिंग इंडस्ट्री के लिए स्कीम का ऐलान छोटे रिएक्टर्स बनाने के लिए ~20,000 Cr तय उड़ान स्कीम में ज्यादा शहरों को जोड़ा जाएगा 2033 तक 5 लोकल, स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर बनाएं जाएंगे बिहार में नया एयरपोर्ट बनाया जाएगा UDAN स्कीम में हेलीपैड, छोटे हवाईअड्डे जोड़े जाएंगे

11:45 AM

Rajasthan Live News: केंद्रीय बजट 2025- स्ट्रीट वेंडर्स के लिए UPI लिंक्ड क्रेडिट कार्ड UPI लिंक्ड क्रेडिट कार्ड की लिमिट ~30,000 होगी राज्यों को इंफ्रा के लिए ब्याज मुक्त रकम मिलेगी ~1.5 Lk Cr रकम 50 साल के लिए ब्याज मुक्त

11:44 AM

Rajasthan Live News: केंद्रीय बजट 2025- सभी जिला अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर खुलेंगे 5 साल में मेडिकल की 75,000 और सीटें बढ़ेंगी गिग वर्कर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम ऑनलाइन प्लैटफॉर्म वर्कर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम

11:42 AM

Rajasthan Live News: केंद्रीय बजट 2025- पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए खास स्कीम बिहार में फूड टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट खोलेंगे नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन की शुरुआत होगी सक्षम आंगनवाड़ी और POSHAN 2.0 की शुरुआत

 

11:41 AM

Rajasthan Live News: केंद्रीय बजट 2025- लेबर इंटेंसिव सेक्टर के लिए प्रोत्साहन योजना फुटवियर, लेदर के लिए खास स्कीम लाएंगे लेदर स्कीम के जरिए 22 Lk नए रोजगार खिलौनों के लिए भारत को ग्लोबल हब बनाएंगे

11:40 AM

Rajasthan Live News: केंद्रीय बजट 2025- कोऑपरेटिव की मदद के लिए NCDC को पैसे देंगे MSME के लिए निवेश, टर्नओवर सीमा 2.5 गुना बढ़ेगी छोटी कंपनियों के लिए स्पेशल क्रेडिट कार्ड स्टार्टअप के लिए ~20 Cr का क्रेडिट गारंटी कवर

11:39 AM

Rajasthan Live News: केंद्रीय बजट 2025- कॉटन की उत्पादकता बढ़ाने के लिए 5 साल का स्पेशल मिशन. किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़कर ~5 Lk होगी. असम में नया यूरिया प्लांट खोला जाएगा. India Post बड़ा लॉजिस्टिक संस्थान बनेगा

11:38 AM

Rajasthan Live News: केंद्रीय बजट 2025- तुअर, उड़द, मसूर के लिए 6 साल का स्पेशल मिशन. केंद्र की एजेंसियां 4 साल में तुअर, उड़द, मसूर खरीदेंगी, बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा. सब्जी, फल की पैदावार बढ़ाने के लिए राज्यों के साथ योजना

11:35 AM

Rajasthan Live News: केंद्रीय बजट 2025- कम उपज वाले जिलों में धन धान्य योजना लाएंगे. एग्री प्रोग्राम से 1.7 Cr किसानों को फायदा होगा, ग्रामीण इलाकों में समृद्धि के लिए राज्यों के साथ नीति बनाएंगे. दालों में आत्मनिर्भरता के लिए नीति का ऐलान

11:34 AM

Rajasthan Live News: केंद्रीय बजट 2025- गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर फोकस. फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान, फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर ध्यान देंगे. 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत

11:33 AM

Rajasthan Live News: केंद्रीय बजट 2025- जियो पॉलिटिकल तनाव से ग्लोबल ग्रोथ में कमी, निजी सेक्टर निवेश बढ़ाने में मदद करेंगे. बजट में 10 खास थीम पर ध्यान: FM, बजट से निर्यात को बढ़ावा देने की कोशिश

11:32 AM

Rajasthan Live News: केंद्रीय बजट 2025- वित्त मंत्री ने बजट पेश किया. बजट में सरकार का फोकस ग्रोथ पर, सरकार का सबके विकास पर जोर: FM. मध्यम वर्ग की खपत बढ़ाने पर जोर

10:26 AM

Rajasthan Live News: धौलपुर-चोरों ने चार घरों में दिया चोरी को अंजाम, दयेरी और बोथपुरा गांव में चोरों ने चोरी को दिया अंजाम, दयेरी गांव में तीन घरों और बोथपुरा में एक घर को बनाया निशाना, लाखों रुपये के आभूषण और नगदी लेकर हुए फरार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर,हाथों में डंडे लेकर दिख रहे है चोर, सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे है चार चोर, मनिया थाना पुलिस पहुंची मौके पर,पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की कर रही है तलाश,

09:23 AM
Rajasthan Live News: राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा, "मैं कहना चाहूंगा कि पिछले 10 सालों से केंद्र में भाजपा की सरकार है, दो बार यहां से 25-25 लोग जीते हैं। इस बार भी 14 सांसद यहीं से हैं, इसके बावजूद राजस्थान पर कभी ध्यान नहीं दिया गया... टैक्स स्लैब में बदलाव पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं, लेकिन कभी कोई राहत नहीं दी गई। पिछले बजट में कॉरपोरेट टैक्स में छूट देकर अमीरों को राहत दी गई, लेकिन गरीबों और मध्यम वर्ग को दबाया गया, उन पर बोझ डाला गया... मुझे लगता है कि राजस्थान ने जितने सांसद उन्हें(भाजपा) दिए हैं, उसके बाद उन्हें राजस्थान पर ध्यान देना चाहिए..."
08:37 AM

Rajasthan Live News: प्रतापगढ़ जिला परिषद सीईओ परसाराम का हुआ तबादला, जैसलमेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पद पर हुआ तबादला, प्रतापगढ़ के अतिरिक्त जिला कलेक्टर होंगे विजयेश कुमार पण्ड्या, पण्ड्या झाड़ोल उपखण्ड अधिकारी के पद पर थे कार्यरत, पूर्व में अरनोद उपखण्ड अधिकारी के पद पर दे चुके अपनी सेवाए, जिला परिषद सीईओ पर्वत सिंह चूंडावत होंगे. 

08:36 AM

Rajasthan Live News:  आज से मुंबई के लिए नई फ्लाइट। एयर इंडिया एयरलाइन ने शुरू की नई फ्लाइट। फ्लाइट AI-501 मुंबई से सुबह 7:10 बजे आएगी जयपुर। फ्लाइट AI-502 जयपुर से सुबह 7:55 होगी मुंबई रवाना। हालांकि एयरलाइन ने दोपहर 2 बजे वाली मुंबई की फ्लाइट की बंद।

07:49 AM
Rajasthan Live News: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मांगा राजस्थान के लिए विशेष राज्य का दर्जा और पानी का पैकेज। 
 
आम बजट से पहले केंद्र सरकार और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उम्मीद। जूली बोले - पिछले दो बार से मोदी सरकार को राजस्थान ने 25 सांसद दिए।
 लेकिन केंद्र के बजट में राजस्थान को बहुत कुछ नहीं मिला।
 अबकी बार बीजेपी के पास 14 सांसद हैं।
 ऐसे में क्या उम्मीद की जाए केंद्र सरकार से?
जूली बोले - केंद्र सरकार का फोकस कॉरपोरेट और अमीर आदमी है.
 पिछली बार भी कॉरपोरेट को छूट दी गई।
 लेकिन मिडिल क्लास को नहीं दी कोई बड़ी राहत।
07:49 AM
Rajasthan Live News: मोदी सरकार का बजट आज
 
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट होगा जारी  
वर्ष 2025—26 के लिए होगा बजट
गरीबों’, ‘महिलाओं’, ‘युवाओं’,‘अन्‍नदाताओं’ के उत्‍थान वाला बजट होगा पेश 
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन संसद में 11 बजे पढ़ेगी बजट 
केंद्र सरकार के बजट के बाद राज्य सरकार भी पेश करेंगी बजट 
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी संभावित 19 फरवरी को पेश करेंगी बजट
06:41 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर अपने दर्द को शब्दों में बयां किया है. उन्होंने कहा कि समय मिलावट का है और अगर वे हमेशा हां कहते रहेंगे, तो रिश्ते लंबे नहीं चलेंगे. मीणा ने यह भी कहा कि उनकी हां कहने की आदत नहीं है और वे जो कहते हैं वह सच कहते हैं. उन्हें यह बात दुखद लगती है कि उन्होंने 5 साल तक सड़क पर लड़ाई लड़ी, लेकिन अब जब वे सत्ता में हैं तो उनके संघर्ष को भुला दिया गया है. मीणा ने यह भी कहा कि युवाओं के साथ कुठारघात करने वालों और पेपर लीक करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Trending news