Rajasthan News: सरकारी स्कूलों में 10 वीं बोर्ड के गणित विषय को लेकर टोंक कलेक्टर डॉ सौम्या ने विद्यार्थियों के लिए 'पढ़ाई विद एआई' शुरू किया है. जिले के सभी अधिकारियों को मॉनिटरिंग और निगरानी के निर्देश दिए है. वहीं, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर लगातार कलेक्टर डॉ सौम्या झा एक्शन कर रही है.
Trending Photos
Rajasthan News: टोंक जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू परिवारों को आवासीय पट्टा वितरण, खुले बोरवेल एवं कुओं को ढकने को लेकर जिले के सभी एसडीओ, तहसीलदार और विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. साथ ही, गणित विषय को लेकर किए गए नवाचार लक्ष्य-2025, पढ़ाई विद एआई के संबंध में कक्षा 10 के विद्यार्थियों की प्रगति के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
टोंक जिला कलेक्टर डॉ सौम्या ने ड्रीम प्रोजेक्ट 'पढ़ाई वीद एआई' में अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर आज जमकर फटकार लगाई है. टोडारायसिंह विकास अधिकारी, मालपुरा एसीबीईओ सहित तीन अधिकारियों नोटिस जारी किए.
जिला कलेक्टर ने घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू परिवारों को आवासीय पट्टा दिए जाने की प्रगति को लेकर सभी विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा कर इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए. खुले बोरवेल एवं कुओं को ढकने के संबंध में जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकारी एवं निजी भूमि पर बने हुए सभी बोरवेल एवं कुओं को ढकने की कार्रवाई की सूचना तत्काल भिजवाई जाएं. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी.
जिला कलेक्टर ने गणित विषय में विद्यार्थियों के अरूचि एवं डर को दूर करने के पिछले माह शुरू किए गए नवाचार लक्ष्य-2025 पढ़ाई विद एआई की ब्लॉक वार समीक्षा की. जिला कलेक्टर ने जिन विद्यालयों के विद्यार्थियों की अनुपस्थिति कम रही उसे गंभीरता लिया तथा सीबीईओं एवं क्लस्टर प्रभारी को विद्यालयों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए. साथ ही, एसडीओ को कम प्रगति वाले विद्यालयों की विशेष मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने पढ़ाई विद एआई के निर्धारित सभी इंडीकेटर की बिंदुवार समीक्षा की. उपखंड निवाई, मालपुरा की कम प्रगति को लेकर नाराजगी जाहिर की. साथ ही, संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. बैठक में सीईओ परशुराम धानका, एडीएम मालपुरा विनोद कुमार मीणा, सीडीईओ सुशीला करनानी, डीआईओ सुशील अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्टर- पुरषोत्तम जोशी
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: नाबालिग को खेत में ले जाकर की हैवानियत, रोती-बिलखती पहुंची घर तो...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!