JLF-2025: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कश्मीर पर चर्चा के दौरान विवाद, एमके रैना ने छोड़ा मंच
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2626290

JLF-2025: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कश्मीर पर चर्चा के दौरान विवाद, एमके रैना ने छोड़ा मंच

Controversy Erupts at Jaipur LFT Fest: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में एक अनोखा मामला सामने आया, जब अभिनेत्री इला अरुण अपने विचार व्यक्त कर रही थीं, तभी निर्देशक एमके रैना अचानक से उठकर चले गए. यह घटना सभी के लिए आश्चर्यकारी थी.
 

JLF-2025: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कश्मीर पर चर्चा के दौरान विवाद, एमके रैना ने छोड़ा मंच
Jaipur LFT Fest: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन एक विवादास्पद घटना घटी. "मेमोरीज फ्रॉम द स्क्रीन एंड स्टेज" पर चर्चा के दौरान, अभिनेत्री और गायिका इला अरुण के भाषण के बीच में, निर्देशक एमके रैना अचानक से उठकर चले गए.
 

 
fallback
 
 
इला अरुण ने अपनी बात समाप्त करने के बाद पीछे देखा, लेकिन एमके रैना नहीं दिखे. उन्होंने मॉडरेटर असद लालजी से पूछा कि एमके रैना कहां गए, जिस पर असद लालजी ने बताया कि शायद इला अरुण ज्यादा वक्त ले रही थीं, इसलिए वे चले गए. इला अरुण ने प्रतिक्रिया दी कि इस बात पर उन्हें गुस्सा नहीं करना चाहिए.
 

 
 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अभिनेत्री इला अरुण ने एक महत्वपूर्ण बात कही. उन्होंने कहा कि भारत बदल रहा है और गांवों व कस्बों में लोगों को शहरों जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. इला अरुण ने यह भी कहा कि आज तक कश्मीर की सच्चियल पर एक भी सही फिल्म नहीं बनाई गई है, जो कि एक गंभीर मुद्दा है. इसी दौरान, निर्देशक एमके रैना को लगा कि उन्हें सेशन में पर्याप्त समय नहीं मिल रहा है, जिसके बाद वे वहां से चले गए.

 

 
निर्देशक एमके रैना ने फिल्मों में कश्मीर के चित्रण पर अपनी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि हाल ही में कश्मीर पर केंद्रित कई फिल्में बन रही हैं, लेकिन कोई भी कश्मीर की सही तस्वीर नहीं दिखा रहा है. इसके बाद, इला अरुण ने अपने कश्मीर में किए नाटक के अनुभव साझा किए, लेकिन जब वे अपने अनुभव साझा कर रही थीं, तभी एमके रैना अचानक से स्टेज छोड़कर निकल गए.
 
 
 
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में एक सत्र के दौरान कश्मीर पर चर्चा हो रही थी, जिसमें एमके रैना ने अपनी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि फिल्मों में कश्मीर का चित्रण सही नहीं हो रहा है, और कई फिल्में कश्मीर पर बन रही हैं लेकिन कोई भी कश्मीर की सही तस्वीर नहीं दिखा रहा है. इसके बाद, इला अरुण ने अपने कश्मीर में किए नाटक के अनुभव साझा किए, लेकिन जब वे अपने अनुभव साझा कर रही थीं, तभी एमके रैना अचानक से स्टेज छोड़कर निकल गए.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news