Pratapgarh News: प्रतापगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सूने मकान से बर्तन चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया. आरोपी महिला आईना को बांसवाड़ा रोड से संदेह के आधार पर पकड़ा गया, जहां उसने जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
Rajasthan News: जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में प्रतापगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के विशेष अभियान के तहत एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
शहर कोतवाल दीपक बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 जनवरी को गंधेर निवासी श्यामलाल आंजना ने थाना कोतवाली में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया कि घटना के दिन वह और उनके परिवारजन खेत पर काम करने गए हुए थे. इसी दौरान अज्ञात चोर उनके मकान का ताला तोड़कर पीतल और तांबे के बर्तन चुरा ले गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन कर जांच के आदेश दिए.
पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की और मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध महिला एक युवक के साथ बांसवाड़ा रोड पर चोरी के बर्तनों के साथ घूम रही है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बांसवाड़ा रोड स्थित निर्माणाधीन महिला थाने के पीछे घेराबंदी कर संदिग्ध महिला को पकड़ा. पूछताछ के दौरान महिला ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिससे पुलिस को शक हुआ. जब सख्ती से पूछताछ की गई तो महिला ने चोरी की वारदात कबूल कर ली.
गिरफ्तार महिला की पहचान आईना (31) पत्नी ओमसिंह बेलपारदी, निवासी रूपावली, थाना वायडी नगर, मंदसौर के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पार्सल से मोबाइल गायब कर लगा रहे थे चूना, UP और MP के दो आरोपी गिरफ्तार
Reported By- हितेष उपाध्याय