Rajasthan Transfer list: राज्य सरकार ने शुक्रवार आधी रात में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 53 आईएएस, 24 आईपीएस, 34 आईएफएस और 113 आरएएस के तबादले किए हैं. इस फेरबदल में चार संभागीय आयुक्त और तीन जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल का तबादला मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव के पद पर किया गया है. इसके अलावा, जयपुर, बीकानेर, कोटा और उदयपुर के संभागीय आयुक्त भी बदले गए हैं. उदयपुर और सलूंबर के कलेक्टर भी बदले गए हैं.
आईएएस राजेंद्र विजय को विभागीय जांच का आयुक्त बनाया गया है. इससे पहले वे कोटा संभागीय आयुक्त थे, लेकिन एसीबी के छापे में उनके पास कई बेनामी संपत्तियां मिलने के बाद उन्हें एपीओ कर दिया गया था. अब उन्हें फिर से पोस्टिंग दी गई है.
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, जिसमें 24 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें पहली बार जयपुर नारकोटिक्स टास्क फोर्स में एसपी की नियुक्ति की गई है. जयपुर के डीसीपी ट्रैफिक सागर राणा को दौसा का एसपी बनाया गया है, जबकि शाहीन सी को डीसीपी ट्रैफिक नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, एपीओ चल रहे आईपीएस एस परिमला को आईजी कार्मिक, किशन सहाय मीणा को आईजी मानवाधिकार, सत्येंद्र सिंह को आईजी सीआईडी सीबी, प्रदीप मोहन को उप निदेशक आरपीए, और लोकेश सोनवाल को एसपी एसओजी नियुक्त किया गया है. आईएफएस पवन कुमार उपाध्याय नए प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) समन्वय होंगे, जबकि शिखा मेहरा पीसीसीएफ वन्य जीव होंगी.
बजट से पहले वित्त विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. वित्त राजस्व सचिव का तबादला कर दिया गया है. टीकमचंद बोरा को राजफेड एमडी के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि डीएलबी आयुक्त कुमारपाल गौतम को राजस्व विभाग के विशिष्ट सचिव पद पर भेजा गया है. यह फेरबदल केंद्रीय बजट से कुछ दिन पहले हुआ है, जो कि एक महत्वपूर्ण विकास है.
खत्म किए गए 6 जिलों के कलेक्टर रहे और एपीओ चल रहे आईएएस अफसरों को नई पोस्टिंग दी गई है. इनमें राजेंद्र सिंह शेखावत को कोटा का संभागीय आयुक्त बनाया गया है, जबकि राजेंद्र विजय को जयपुर में आयुक्त विभागीय जांच के पद पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, शक्ति सिंह राठौड़ को उदयपुर में आयुक्त टीएडी और शिवांगी स्वर्णकर को रीको एमडी के पद पर लगाया गया है.
इन 6 एपीओ अफसरों को नई पोस्टिंग दी गई है. एस परिमल को जयपुर में आईजी कार्मिक, किशन सहाय मीणा को आईजी मानवाधिकार पुलिस मुख्यालय जयपुर, सत्येंद्र सिंह को आईजी सीआईडी सीबी जयपुर, प्रदीप मोहन शर्मा को उपनिदेशक आरपीए जयपुर, रमेश मौर्य को सीआईडी सीबी में एसपी और रोशन मीणा को नीमकाथन सर्किल में असिस्टेंट एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है.
आरपीएस से आईपीएस में प्रमोट होने पर 8 अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी गई है. इनमें रामराव को एसपी मानवाधिकार जयपुर, लोकेश सोनवाल को एसपी एसओजी जयपुर, गोरधन लाल सौंकरिया को एसपी लॉ एंड आर्डर पुलिस मुख्यालय, और अन्य को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया है.
किशन सहाय मीणा को झारखंड से बिना बताए चुनावी ड्यूटी से लौटने पर एपीओ किया गया था. चुनाव आयोग ने इस मामले में राज्य सरकार को चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद उन्हें एपीओ किया गया था. किशन सहाय मीणा अपने बयानों के लिए भी चर्चित रहे हैं. अब उन्हें आईजी मानवाधिकार के पद पर नियुक्त किया गया है.
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, जिसमें 113 आरएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. इनमें से ज्यादातर अफसरों को खाली पदों पर लगाया गया है, जबकि कई को फील्ड में एडीएम-एसडीएम जैसे पदों पर पोस्टिंग दी गई है. सीएम के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश बुनकर प्रथम का तबादला परिवहन आयुक्त प्रशासन के पद पर किया गया है. इसके अलावा, दो मंत्रियों के विशेष सहायकों का भी तबादला किया गया है.
जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी के विशिष्ट सहायक राजेंद्र सिंह राठौड़ का तबादला कर दिया गया है और उन्हें मेडिकल एजुकेशन के संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, बीकानेर में एडीएम डॉ दुलीचंद मीणा को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम के विशिष्ट सहायक के पद पर लगाया गया है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें
Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!