Rajasthan news: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला है. इस बजट में सभी वर्गों की आशाओं का ध्यान रखा गया है.
Trending Photos
Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि PM मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला बजट है. 2047 तक भारत को विकसित अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा. विकसित भारत के साथ विकसित राजस्थान के सपने को भी साकार करेगा. सीएम भजनलाल ने कहा कि बजट में सभी वर्गों के लिए उचित प्रावधान किया गया है. विकास दर में वृद्धि, समावेशी विकास पर विशेष फोकस है. संतुलित विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया. सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास पर विशेष बल दिया गया है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश के सभी वर्गों की आशाओं को पूर्ण करने वाला बजट है. महिलाओं, किसानों, युवाओं तथा गरीबों पर विशेष ध्यान दिया गया है. किसानों के लिए बजट में घोषित की गई योजनाओं, पी.एम. धन धान्य कृषि योजना, ग्रामीण समृद्धि योजना, एग्रीकल्चर क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाई गई. कृषि विकास एवं किसानों का कल्याण सुनिश्चित हो सकेगा. देश को ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने के लिए प्रावधान किए गए है. युवाओं को रोजगार मिलेगा. देश प्राप्त आत्मनिर्भरता करेगा. स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए घोषणाएं की गई. इन घोषणाओं से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.
वेस्टर्न राजस्थान केनाल प्रोजेक्ट जल्द होगा शुरू
बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) की तर्ज पर वेस्टर्न राजस्थान केनाल प्रोजेक्ट (WRCP) को जल्द धरातल पर लाने के संकेत दिए हैं. इस बार डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) के लिए बजट जारी किया जा सकता है. जयपुर में जोधपुर संभाग के विधायकों ने इस परियोजना की मांग फिर से उठाई, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
जल संसाधन विभाग इस परियोजना पर प्री-फिजिबिलिटी अध्ययन कर रहा है. जोधपुर संभाग के मंत्री अविनाश गहलोत, केके बिश्नोई, जोराराम कुमावत समेत अन्य विधायकों ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अब तक डब्ल्यूआरसीपी (WRCP) के लिए किए गए कार्यों पर फीडबैक लिया और इस पर तेजी से आगे बढ़ने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें- संत या पापी? आसाराम पर बनी सीरीज को लेकर मचा बवाल, लीगल टीम भी तैयार
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!