Budget 2025: 'बजट में हर वर्ग का रखा गया है विशेष ध्यान, अब विपक्ष के पास नहीं कोई मुद्दा' - केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2627146

Budget 2025: 'बजट में हर वर्ग का रखा गया है विशेष ध्यान, अब विपक्ष के पास नहीं कोई मुद्दा' - केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी

Rajasthan Politics: केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने केंद्रीय बजट 2025 की तारीफ करते हुए कहा कि यह बजट गरीब, किसान, युवा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाला है और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है. 

Union Minister Bhagirath Chaudhary

Rajasthan Politics News: केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने केंद्रीय बजट 2025 को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है. साथ ही, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दे नहीं हैं, उनके मन में हताशा है, इसलिए वे गुमराह करने वाली बातें कर रहे हैं, जबकि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में दायित्व संभालने के बाद गरीब को गणेश मानकर काम किया है.

कांग्रेस के नेताओं के आरोपों को बताया निराधार
राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि किसान धन धान्य से भरा रहे इसका ध्यान इस बजट में रखा गया है. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये तक करने का निर्णय स्वागत योग्य और सराहनीय है. चौधरी ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री के विजन का रोडमैप ये बजट दर्शाता है. चौधरी ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के आरोप निराधार हैं, ये बजट तो सर्व समावेशी है.

दिल्ली में भाजपा की जीत का किया दावा
राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि इस बजट में सिर्फ राजस्थान ही नहीं, बल्कि सभी राज्यों और वर्गों का ध्यान रखा गया है. इस बजट से दिल्ली चुनाव में भी भाजपा को फायदा मिलेगा. मिडिल क्लास को 12 लाख रुपये तक टैक्स फ्री करने के फैसले का फायदा मिलेगा. चौधरी ने कहा कि वैसे भी केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में सिर्फ भ्रष्टाचार करने का काम किया है. इसलिए इस बार दिल्ली में भाजपा का विजयी कमल खिलेगा. 

ये भी पढ़ें- 'विकसित भारत बनाने की दिशा में मील का पत्थर...' बजट की तारीफ में बोले सीएम भजनलाल 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news