Love story: पति के मौत के बाद अकेलेपन से परेशान थी महिला, दामाद को ही बनाया बॉयफ्रेंड, फिर...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2627292

Love story: पति के मौत के बाद अकेलेपन से परेशान थी महिला, दामाद को ही बनाया बॉयफ्रेंड, फिर...

Amazing love story: बाड़मेर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बूढ़ी सास ने अपने जवान दामाद के साथ शारीरिक संबंध बनाकर एक बच्चे को जन्म दिया. इस वारदात से हर कोई हैरान है. 

 

Love story

Amazing love story: राजस्थान के बाड़मेर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया. कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, ये ना तो उम्र देखता है और ना ही रिश्ता या और कुछ... प्यार से ही जुड़ा हुआ एक मामला राजस्थान के सरहदी इलाके बाड़मेर से सामने आया है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान के इस जिले में बनेगा "ऑक्सीजन जोन", लगाए जाएंगे 100 प्रजातियों के पौधे

इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी हुई, जिसे सुनकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल बाड़मेर जिले के बेड़िया निवासी समु की शादी बोली निवासी मिठाराम के साथ हुई थी. इसके बाद उन्हें एक बेटी हुई और फिर पति मिठाराम की मौत हो गई. समु देवी की बेटी मूक बधिर है. 

समु देवी की मूक बधिर बेटी का विवाह ठीक 4 साल पहले गुजरात के देताल निवासी पवाराम से हुआ था. पवाराम बोली में ही घर जमाई बनकर अपने ससुराल में रहने लगा. वहीं पति की मौत होने के बाद समु भी खुद को अकेला महसूस करने लगी थी. 

ऐसे में उसकी पवाराम के साथ नजदीकियां बढ़ती चली गई और घर जमाई बनकर रहने के दौरान दामाद का सास समु देवी पर दिल आ गया और दोनों ने मन मर्जी शारीरिक संबंध बना लिए.

इस पूरे वारदात का खुलासा तब हुआ जब शारीरिक संबंध के बाद समु ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन इस बारे में किसी को पता ना चले. इसलिए सास और दामाद दोनों ने मिलकर बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. अब इस मामले में समु की मां पुलिस के पास पहुंची और पुलिस से इस मामले की जांच करने की निवेदन की है.

Trending news