Rajasthan News: पाली जिले में 30 बीघा जमीन पर ऑक्सीजन जोन बनेगा. पहले चरण में यहां 30 बीघा जमीन पर 100 प्रजातियों के करीब 1 लाख पौधे 2-2 फीट की दूरी पर लगाए जाएंगे. 3 साल में ये जमीन घने जंगल के रूप में विकसित हो जाएगा.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले में 30 बीघा जमीन पर ऑक्सीजन जोन बनेगा. पाली जिले के गिरादड़ा गांव के पास रोकड़िया हनुमान मंदिर के सामने जिला प्रशासन ने मोहनलाल सायरचंद कवाड़ चैरिटेबल ट्रस्ट के सहायता से घना जंगल विकसित करने जा रहा है. यह जगह शहर से 8-9 किमी की दूरी पर है. इस प्रोजेक्ट को ऑक्सीजन जोन नाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: डोली से पहले उठ गई अर्थी... ब्रश करते-करते थानेदार के बेटी की मौत
पहले चरण में यहां 30 बीघा जमीन पर 100 प्रजातियों के करीब 1 लाख पौधे 2-2 फीट की दूरी पर लगाए जाएंगे. 3 साल में ये जमीन घने जंगल के रूप में विकसित हो जाएगा. इन प्रयासों से प्रशासन को उम्मीद है कि जंगल से आसपास के क्षेत्रों में करीब 10 डिग्री तक तापमान में कमी आएगी और लोगों को भरपूर ऑक्सीजन मिलेगा.
जिला प्रशासन से सहमति मिलने के बाद गोचर भूमि पर एनजीओ फॉरेस्ट क्रिएटर्स की देख-रेख में इस प्रोजेक्ट को तैयार किया जा रहा है, इस प्रोजेक्ट को ऑक्सीजन जोन नाम दिया है. प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब 4 करोड़ रुपये की लागत आएगी. प्रोजेक्ट की शुरुआत 2 फरवरी को सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर करेंगे.
स्प्रिंकलर पद्धति से होगी सिंचाई
मोहनलाल सायरचंद कवाड़ चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी शांतिलाल कवाड़ ने बताया कि पौधों की सिंचाई के लिए यहां 2.26 लाख लीटर का टैंक बनाया गया है. साथ ही यहां लगाए जाने वाले पौधों में स्प्रिंकलर पद्धति से पानी दिया जाएगा. पौधों की जड़ों में नमी बरकरार रहे. इसके लिए विशेष घोड़ा घास भी बिछाई जा रही है.
बरसाती पानी बहकर टैंक में होगा इकठ्ठा
इस प्रोजेक्ट से जुड़े एडवोकेट नंदकिशोर बंसल, अशोक गादिया ने बताया कि तेज आंधी में इन पौधों को ज्यादा नुकसान ना पहुंचे. इसके लिए इन्हें बांस से बांधा जाएगा. साथ ही तेज बरसात में पानी भरने से यह पौधे खराब नहीं हों, इसके लिए जगह-जगह ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया है, जिससे नालों से होकर बरसाती पानी सीधे यहां बनाए गए टैंक में इकठ्ठा हो सके.
मामले में जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने क्या बोला
इस प्रोजेक्ट के मामले में जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि कोई भी NGO सरकार से इजाजत लेकर गोचर भूमि पर पौधारोपण कर सकती है, लेकिन उस जमीन पर उसका कोई अधिकार नहीं रहता है. पूर्व में भी बांगड़ कॉलेज ग्राउंड, जोधपुर रोड, सुल्तान स्कूल परिसर में NGO के सहयोग से पौधारोपण का कार्य हुआ है.
2 फरवरी को होगा प्रोजेक्ट का उद्घाटन
ऑक्सीजन जोन प्रोजेक्ट की शुरुआत 2 फरवरी होगी. एडवोकेट नंदकिशोर बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, मंत्री जोराराम कुमावत, वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही सांसद पीपी चौधरी, पाली पंचायत समिति प्रधान मोहनी देवी, पुखराज पटेल विशिष्ट अतिथि होंगे.
ऑक्सीजन जोन में करंज, कजोलिया, बहड़, महोवा, चील, बिलायती कीकर, तुलसी, लेमन ग्रास, ब्लैक जामुन, देसी बेर, जैक फ्रूट, आम, खट्टी इमली, लेमन, करोंदा, आंवला, अर्जुन, शीशम, सतपर्णी, महोगिनी, साग, कदंब, सरु, चिलबिल, बिल्वपत्र, बांस, नीम, कसीड, बंगाली बबर, अबर, व्हाइट सिरस, मालबार नीम, अनार, पेरू, गुढल, कनीर, चांदनी जैसे पौधे लगाए जाएंगे.