Rajasthan Crime: मंदिर परिसर में खेल रही नाबालिग को चॉकलेट का लालच देकर बुलाया, फिर...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2627466

Rajasthan Crime: मंदिर परिसर में खेल रही नाबालिग को चॉकलेट का लालच देकर बुलाया, फिर...

Alwar Crime News: राजस्थान के अलवर जिले में मंदिर परिसर में खेल रही नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को न्यायालय ने 5 साल के कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 15,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

Symbolic Image

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में मंदिर परिसर में खेल रही नाबालिग बच्ची से गंदी हरकत करने के मामले में पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी को कड़ी सजा सुनाई है. विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो अधिनियम संख्या-4, हिंमाकनी गौड ने सन्नी उर्फ हरिओम पुरी को नाबालिग से छेड़छाड़ का दोषी मानते हुए आरोपी को 5 वर्ष के कठोर कारावास व 15,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है.

विशिष्ट लोक अभियोजक प्रशान्त यादव ने बताया कि प्रकरण में पीड़िता के दादा ने एक रिपोर्ट संबंधित थाने में पेश की थी, जिसमें बताया था कि उनकी नाबालिक पोती घटना के दिन मंदिर परिसर में खेल रही थी. वहां अभियुक्त सन्नी उर्फ हरिओम पुरी द्वारा पीड़िता को टॉफ़ी का लालच देकर अपने पास बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत की. पुलिस द्वारा अनुसंधान के पश्चात आरोपी के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया गया. अदालत में अभियोजन पक्ष की तरफ से 10 गवाहों को परीक्षित तथा 22 दस्तावेजों को प्रदर्शित करवाया गया. न्यायालय द्वारा दोनों पक्षों को सुनवाई का पर्याप्त अवसर देने के उपरांत पॉक्सो अधिनियम के अपराधों के लिए आरोपी को यह सजा सुनाई है.

पढ़ें अलवर जिले की एक और अहम खबर

Alwar News: NEB थाना पुलिस ने 8 वांछित अपराधियों को पकड़ा
जयपुर रेंज महानिरीक्षक के निर्देश द्वारा जिलों के सभी थानों पर वांछित चल रहे अपराधियों के धर पकड़ अभियान चलाया गया, जिसके तहत कई थानों ने आरोपियों की गिरफ्तारी भी की. इसी के तहत अलवर शहर के विभिन्न थानों ने वांछित अपराधी भी पकड़े. इसी क्रम में थाना NEB थाना पुलिस ने 8 अपराधियों को पकड़ा. इसके बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय द्वारा जेल भेजने के आदेश दिए गए.

रिपोर्टर- स्वदेश कपिल

ये भी पढ़ें- शराब के साथ पति ने नहीं खिलाया चखना, तो पत्नी ने बीच सड़क पर... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news