RAS Prelims Exam 2024: राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा, राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS) आज, 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक पारी में 127 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 30 जनवरी 2024 को राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS) प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी कर दिया था.
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस प्री एग्जाम-2024 कुल 733 पदों पर आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में लगभग 6 लाख 97 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किए हैं. इन पदों में राज्य सेवाओं के लिए 346 और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 387 पद शामिल हैं. यह परीक्षा राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है, जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवार भाग ले रहे हैं.
परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पूर्व संबंधित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा. इसके बाद, किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी कारण से प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए, परीक्षार्थी साधारण गर्म कपड़े और जूते पहन सकते हैं. यह निर्देश परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने और परीक्षा के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए जारी किए गए हैं.
जिला प्रशासन ने आरएएस परीक्षा को सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की जाएगी ताकि किसी भी अनियमितता को रोका जा सके. जिला मुख्यालय पर फ्लाईंग स्कवायर्ड और पुलिस मोबाइल टीमें परीक्षा के दौरान लगातार गश्त करेंगी. फ्लाईंग स्कवायर्ड में आरएएस, पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल होंगे ताकि परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित किया जा सके.
परीक्षा के दौरान सुरक्षा और निगरानी के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा. इसके अलावा, प्रत्येक निजी परीक्षा केंद्र पर दो-दो और राजकीय परीक्षा केंद्र पर एक-एक पर्यवेक्षक लगाए गए हैं, जो संपूर्ण परीक्षा कार्य की समुचित निगरानी रखेंगे. परीक्षा कार्य की संपूर्ण वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. इसके साथ ही, केंद्र पर लगने वाले स्टाफ आदि के मोबाइल को स्विच ऑफ करके अलमारी में सील करके रखा जाएगा ताकि किसी भी अनियमितता को रोका जा सके.
परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के तहत परीक्षार्थियों और अन्य व्यक्तियों को मोबाइल फोन, पेजर्स या अन्य संचार यंत्र रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा, परीक्षा केंद्र से 100 मीटर तक साइबर कैफे और ई-मित्र को बंद रखा जाएगा. यदि किसी के पास मोबाइल फोन पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और पुलिस कार्रवाई की जाएगी. राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अधिनियम, 2022 के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपये तक के जुर्माने और चल-अचल संपत्ति की जब्ती शामिल हो सकती है.
झुंझुनूं जिले में आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. जिला मुख्यालय के अलावा चिड़ावा, पिलानी और नवलगढ़ में कुल 89 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि इन केंद्रों पर 28 हजार 583 परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे. इसके लिए प्रशासन की तरफ से 30 उप समन्वयक, 166 पर्यवेक्षक और 14 फ्लाईंग टीमें लगाई गई हैं. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और तैयारियों की समीक्षा भी की जा चुकी है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें
Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!