राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव में मतदान के लिए ABVP, NSUI और SFI के साथ निर्दलीयों ने पूरी ताकत लगा रखी है. राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से लेकर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर और मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के साथ साथ प्रदेशभर के कॉलेजों में चुनाव हो रहे है.
Trending Photos
Student Union eletion: राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव में मतदान के लिए ABVP, NSUI और SFI के साथ निर्दलीयों ने पूरी ताकत लगा रखी है. राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से लेकर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर और मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के साथ साथ प्रदेशभर के कॉलेजों में चुनाव हो रहे है. छात्रसंगठनों के साथ साथ कांग्रेस, बीजेपी और आरएलपी भी कहीं न कहीं अपनी ताकत लगा रही है. राजस्थान यूनिवर्सिटी में BJP के लिए भी प्रतिष्ठा की लड़ाई है तो Congress के लिए भी चुनौती कम नहीं है. NSUI से बागी हुई निहारिका जोरवाल और निर्मल चौधरी मैदान में है. तो जेएनवीयू जोधपुर में भी NSUI से बागी अरविंद सिंह भाटी SFI के उम्मीदवार है. तो एबीवीपी से राजवीर बांता और एनएसयूआई से हरेंद्र चौधरी चुनावी मैदान में है.