LPG Cylinder Price Cut: राजस्थान वासियों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है,महाशिवरात्रि और वुमेंस डे के इस खास मौके पर एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए कम किए गए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी राहत है ये.
Trending Photos
LPG Cylinder Cut : एलपीजी सिलेंडर को लेकर बड़ी खबर है. ये खबर LPG के लाखों उपभोक्ताओं को राहत देगी. बता दें कि राजस्थान के 1 करोड़ 5 लाख LPG उपभोक्ताओं सरकार ने 8 मार्च को वुमेंस डे के खास मौके पर राहत दी है.अब 100 रुपये सस्ता मिलेगा LPG गैस सिलेंडर.
अब रेगुलर LPG उपभोक्ताओ को 806 में रुपये में सिलेंडर मिलेगा.
#LPGcylinder एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट का ऐलान @PMOIndia @narendramodi #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/3f5hfNAsF8
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 8, 2024
राजस्थान में उज्जवला LPG उपभोक्ताओं को पहले से 450 में सिलेंडर मिल रहा था.केंद्र और राज्य सरकार उज्ज्वला लाभार्थियों को देती सब्सिडी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "आज महिला दिवस पर, हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है। इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा। रसोई गैस को और अधिक किफायती… pic.twitter.com/T7Kgkw7d3e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
बता दें कि होली और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के ये बड़ा फैसला लिया है. इससे पहले बीते साल दिवाली से पहले सरकार की ओर से LPG Cylinder की कीमतों में कटौती की गई थी.जानकारों की मानें तो सरकार के इस फैसले का लाभ सरकार को लोकसभा चुनाव पर मिलेगा. कहीं- न कहीं सरकार सिलेंडर के दाम करके महंगाई से लोगों को राहत देने का काम कर रही है.
शहर घरेलू (14.2 KG) कॉर्मशियल (19 KG)
अजमेर 808 रु. 1770.50 रु
जयपुर 806 रु. 1818.00 रु
कोटा 824 रु. 1860.00
नागौर 832.50 रु. 1881.50
जोधपुर 810.50 रु. 1830.00
ये भी पढ़ें- Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में BJP के मिशन 25 पर ये 2 बागी कर सकते हैं खेला!