जयपुर में नगर साउथ 3 के मालवीय नगर डिवीजन को पिंक डिवीजन में परिवर्तित किया गया है. इस पिंक डिवीजन का उद्घाटन जलदाय मंत्री महेश जोशी ने किया.
Trending Photos
Jaipur: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा महिला सशक्तीकरण की दिशा में उठाए गए कदम के तहत प्रत्येक संभाग के समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों में एक-एक डिवीजन को पिंक डिवीजन में परिवर्तित किया जा रहा है.
जयपुर में नगर साउथ 3 के मालवीय नगर डिवीजन को पिंक डिवीजन में परिवर्तित किया गया है. इस पिंक डिवीजन का उद्घाटन जलदाय मंत्री महेश जोशी ने किया.
यह भी पढे़ं- गृह मंत्री अमित शाह के कमांडो की हादसे में मौत, दिल्ली से अपने घर अलवर आ रहे थे सुनील
इस दौरान पीएचईडी मंत्री महेश जोशी का कहना था कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार लगातार अपने कदम आगे बढ़ा रही है. सरकार की कोशिश है कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा सशक्त बनाया जाए. इसी दिशा में सरकार ने ये कदम उठाया है. इस डिवीजन में एक्सईएन से लेकर पंपचालक तक महिलाएं ही कार्यरत है. प्रदेश के पहले डिवीजन की कमान एक्सईएन निशा शर्मा को दी गई है.
और क्या बोले महेश जोशी
गौरतलब है कि महिला दिवस के अवसर पर पेयजल संबंधी अनुदान मांगों का जवाब देते हुए जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने पीएचईडी के प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों पर स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों में एक-एक डिवीजन को पिंक डिवीजन में परिवर्तित करने की घोषणा की थी. महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह अनूठी पहल है.
इन विशेष डिवीजन के अधीन समस्त सब-डिवीजन कार्यालयों में सभी अभियंता जिसमें अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता, अन्य पदों पर महिलाओं को लगाया जा रहा है.
मंत्री महेश जोशी ने कहा कि जल्द ही सभी संभागों में एक एक डिवीजन बनाया जाएगा ताकि जलदाय विभाग महिला सशक्तिकरण की दिशा में और मजबूत बन सके.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- Video: एक कुत्ते ने हिला दिया पूरा सोशल मीडिया, गाया ऐसा गाना कि मंडली भी हैरान हो गई
यह भी पढे़ं- एक बार फिर बिना कपड़ों के कैमरे के सामने आई उर्फी जावेद, महज 2 शंखों से ढका ऊपरी बदन
यह भी पढे़ं- Video: पिंजरे में बंद मुर्गे को मुर्गी ने करवाया आजाद, बाहर निकलते ही लिपट पड़े दोनों