Jaipur News: जयपुर के MNIT में छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम, गर्ल्स हॉस्टल की 6वीं मंजिल से लगाई छलांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2608620

Jaipur News: जयपुर के MNIT में छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम, गर्ल्स हॉस्टल की 6वीं मंजिल से लगाई छलांग

Jaipur News: मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) में एक दुखद घटना घटी, जहां एक प्रथम वर्ष की छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल की 6वीं मंजिल से छलांग लगा दी. छात्रा दिव्याराज मेघवाल को विनोदनी गर्ल्स हॉस्टल H14 की चौथी मंजिल पर रहने वाली बताया जा रहा है. 
 

Jaipur News: जयपुर के MNIT में छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम, गर्ल्स हॉस्टल की  6वीं मंजिल से लगाई छलांग
Jaipur News: जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) में एक दुखद घटना घटी, जहां एक प्रथम वर्ष की छात्रा, दिव्याराज मेघवाल ने विनोदनी गर्ल्स हॉस्टल की 6वीं मंजिल से छलांग लगा दी. यह घटना इतनी दर्दनाक थी कि सभी को हिला कर रख दिया. छात्रा की पहचान दिव्याराज मेघवाल के रूप में हुई है.

 

 
 
 
 
 
 
छात्रा के आत्महत्या के प्रयास के पीछे का कारण एकेडमिक प्रेशर बताया जा रहा है, जिसके कारण वह तनावग्रस्त थी. इस तनाव के कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाया. घटना के बाद, MNIT प्रशासन ने छात्रा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अब वह घटना के बारे में जानकारी देने से अनाकानी कर रहा है, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
सूत्रों के अनुसार, छात्रा के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों के बारे में लिखा है. इस बीच, MNIT प्रशासन और पुलिस मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे घटना के बारे में सच्चाई सामने न आ सके.
 

 

 
घटना के बाद, MNIT प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र छात्र-छात्राओं को कैम्पस में हॉस्टलों में बंद कर दिया है, ताकि कोई और अनहोनी न हो. फिलहाल, गंभीर रूप से घायल छात्रा को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.
 
Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

Trending news