Rajasthan News: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संयोजक एवं पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी आज जोधपुर प्रवास पर रहे. जोधपुर प्रवास के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. कहा कि 17 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा योजना लॉन्च की है.
Trending Photos
Rajasthan News: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संयोजक एवं पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी आज जोधपुर प्रवास पर रहे. जोधपुर प्रवास के दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 17 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा योजना लॉन्च की है. गुरु शिष्य की परंपरा बनी रहे ऐसे दस्तकार ऐसे कारीगर उसमें 18 ट्रेड आए हैं.
यह भी पढ़ें- Jodhpur: खेजड़ी काटने के विरोध में बिश्नोई समाज ने जोधपुर कराया बंद, युवाओं ने...
इस योजना में सोनार, लोहार, कुंभकार, माला बनाने वाले सहित 18 ट्रेड इसमें शामिल किए हैं. वहीं लोग जो हाथ से काम करते हैं. अपने पेट पालते थे और बच्चों का पेट पालते हैं और गुरु की परंपरा निभाने के लिए जो काम करते थे. वह राजस्थान में हम लोग कर रहे हैं. अभी तक राजस्थान में 20 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किए हैं.
अब तक लगभग 25000 ऐसे व्यक्तियों को लोन भी दिया जा चुका है. लगभग 37000 के लगभग वह हैं, जिनको बैंक ऋण दे चुकी है अन्य बचे हैं उनको जल्द ही हम उनका लोन सेक्शन करवाएंगे. इस योजना का जो मुख्य उद्देश्य है वो ये है कि जैसे नाई की दुकान, कुंभकार की दुकान, गांव में पेड़ की छांव के नीचे बैठकर काम करते हैं.
ऐसे लोगों का फर्स्ट लेवल पर चयन करके उसके बाद उसका नगर पालिकाओं के माध्यम से वेरिफिकेशन करके उसके बाद सेकंड लेवल पर और उसके बाद थर्ड लेवल पर कलेक्टर स्तर पर वेरिफिकेशन करके ऋण देते हैं. अब तक पूरे देश में राजस्थान दूसरे नंबर पर चल रहा है और हमारा प्रयास होगा कि राजस्थान को नंबर-1 पर लाया जाए.
हाल ही में चुनाव आ गए, इसलिए थोड़ा काम धीमा हो गया. अन्यथा राजस्थान नंबर 1 पर होता. इस विश्वकर्मा योजना के तहत हम पहले उनको प्रशिक्षण देते हैं. जो प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद दो स्टेज पार करेगा फिर उसको एक लाख रुपये का लोन दिया जाएगा.
अगर वह समय पर चुकाएगा, तो उसको फिर से दो लाख रूपये का ऋण देंगे, ताकि वह आधुनिक तरीके से बर्तन बना सके या अपना कोई भी कार्य कर सके और इसी को लेकर हमारी सरकार कार्य कर रही है कि कैसे इनको आगे बढ़ाया जा सके.