एग्रीस्टेक के तहत किसानों के डिजिटल डेटाबेस तैयार करें- मुख्य सचिव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1268922

एग्रीस्टेक के तहत किसानों के डिजिटल डेटाबेस तैयार करें- मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य के एग्रीस्टेक प्लान के अन्तर्गत किसानों को अधिक से अधिक और शीघ्र ही डिजिटली जोड़ा जाए ताकि उन्हें फसल बीमा क्लेम, फसल ऋण तथा विभिन्न सरकारी अनुदानों की जानकारी ऑनलाइन मिलती रहे.

एग्रीस्टेक के तहत किसानों के डिजिटल डेटाबेस तैयार करें- मुख्य सचिव

Jaipur: मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने निर्देश दिये कि राज्य के सभी किसानों के डिजिटल डेटाबेस तैयार किया जाए. शर्मा गुरूवार को शासन सचिवालय में केन्द्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा डिजिटल एग्रीकल्चर को लेकर आयोजित पहली बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं.

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य के एग्रीस्टेक प्लान के अन्तर्गत किसानों को अधिक से अधिक और शीघ्र ही डिजिटली जोड़ा जाए ताकि उन्हें फसल बीमा क्लेम, फसल ऋण तथा विभिन्न सरकारी अनुदानों की जानकारी ऑनलाइन मिलती रहे. उन्होंने कहा कि डिजिटली लिंक होने से काश्तकारों को कृषि संबंधि परामर्श तुरन्त जारी किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए देश के अन्य राज्यों के श्रेष्ठ मॉडल्स का अध्ययन भी किया जा सकता है.

यह भी पढे़ं- राजस्थान में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बैठक में कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि राज साथी पोर्टल के माध्यम से किसानों के कल्याणार्थ चलायी जा रही सभी योजनाओं में ऑनलाइन काम हो रहा है. उन्होंने बताया कि किसानों को बीज और फर्टीलाइजर के लाइसेंस ऑनलाइन दिये जा रहे हैं तथा निःशुल्क सीड मिनिकिट्स का वितरण भी इसी पोर्टल के माध्यम से किया गया है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 75 लाख किसानों की जमाबंदी के रिकार्ड के साथ उनके आधार को जोड़ा जा चुका तथा 1हजार 400 गांवों मे किसानों कि यूनिक आईडी भी जारी की जा चुकी है.

क्या बोले कृषि आयुक्त कानाराम 
कृषि आयुक्त कानाराम ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से ’’एग्रीस्टेक डिजिटल एग्रीकल्चर’’ के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सरकार का यह प्रयास किसानों को कृषि कार्य से होने वाले लाभ में वृद्वि करने की दिशा में एक कदम है. उन्होंने कर्नाटक राज्य के ’’फ्रूट पोर्टल’’ और महाराष्ट्र के ’महाएग्रीटेक’ मॉडल्स की जानकारी भी दी.

बैठक में राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार, सहकरिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा, सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग के आयुक्त आशीष गुप्ता सहित अन्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

जयपुर की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- उर्फी जावेद से भी 4 कदम आगे निकले रणवीर सिंह, नंगे बदन फोटोशूट करवाकर इंटरनेट पर मचा दी 'खलबली'

यह भी पढे़ं- 'चांद बालियों' पर कहर ढाती नजर आई महरीन काजी, नहीं हटेगी हैंडसम IAS अतहर की भी नज़र

यह भी पढे़ं-  पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय

Trending news