कोटा की कचौरी चखेंगे राहुल गांधी, गणेश और हनुमान मंदिर में करेंगे दर्शन, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1464993

कोटा की कचौरी चखेंगे राहुल गांधी, गणेश और हनुमान मंदिर में करेंगे दर्शन, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है. स्थानीय कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल जब यहां पहुंचेंगे, तो कोटा की मशहूर कोटा कचोरी इनके लिए परोसी जाएगी. राहुल गांधी के स्वागत में शहर के अंदर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं.

राजस्थान में ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी.

Bharat Jodo Yatra in Rajasthan: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है. राजस्थान वो पहला राज्य होगा जहां कांग्रेस पार्टी सत्ता में हैं और वे लोग सरकार के प्रदेश संगठन की पूरी कोशिश इस यात्रा को भी यादगार बनाया जाए. प्रदेश कांग्रेस के स्तर पर इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है खानपान से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम और मंदिर दर्शन तक के इंतजाम तक व्यवस्था संभालने के लिए कमेटियां लगातार अपना काम कर रही है.

कोटा की मशहूर कोटा कचौरी का स्वाद चखेंगे राहुल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की माने तो राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के तहत राजस्थान में 4 दिसंबर को झालावाड़ जिले से एंट्री करेंगे. कोटा जिले में राहुल गांधी की ये यात्रा 5 दिसंबर के तकरीबन शाम तक आ जाएगी. स्थानीय कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल जब यहां पहुंचेंगे, तो कोटा की मशहूर कोटा कचोरी इनके लिए परोसी जाएगी. राहुल गांधी के स्वागत में शहर के अंदर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं.

कोटा कचौरी का स्वाद ऐसा है की एक बार जब जुबान पर चढ़ जाए तो इसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता. इस कचौरी में हींग की खुशबू और चटपटी कोटा की कचौरी का स्वाद भी कुछ ऐसा ही है. इसके दीवाने देश भर से ही नहीं बल्कि विदे मेहमान भी हैं. इस कचौरी की डिमांड इतनी है कि अकेले कोटा शहर में हर रोज लगभग 3 लाख से ज्यादा कचौड़ी लोग खा जाते हैं. कोटा की कचौरी का स्वाद लेने से खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी अपने को नहीं रोक पाए. इस बार राहुल गांधी भी कोटा कचौरी का स्वाद चखेंगे. 

4 दिसंबर को राजस्थान पहुंचने की संभावना

7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान पहुंचने की संभावना है. राहुल गांधी अब तक 7 राज्यों के 36 जिलों से गुजरकर 2300 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं. भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान वो राज्य है, जहां वे सबसे लम्बा सफर करेंगे. राहुल गांधी यहां 15 से 18 दिनों में 521 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. इस दौरान वे 7 जिलों झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, टोंक, दौसा और अलवर की 18 विधानसभाओं से गुजरेंगे. यात्रा के दौरान टोंक जिले में सिर्फ 5-6 किलोमीटर का हिस्सा कवर होगा.

ये भी पढ़ें- 'पायलट-गहलोत एसेट्स नहीं राजस्थान के लिए विपत्ति, मंत्री ही सरकार को डूबा रहे' भाजपा प्रभारी का बयान

मंदिर में दर्शन कर राहुल यात्रा करेंगे शुरू 

अन्य राज्यों तरह राहुल की यात्रा में कुछ मंदिर भी आएंगे. यात्रा के तीसरे दिन दरा में गणेश मंदिर में दर्शन कर राहुल यात्रा शुरू करेंगे. इसके बाद चौथे दिन कोटा में आशापूर्ण सूर्यमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन कर यात्रा शुरू करेंगे. इसी तरह सातवें दिन बबई तेजाजी रामदेवजी मंदिर से राहुल गांधी यात्रा की शुरुआत करेंगे.

 

Trending news