Rajasthan Budget 2025: राजस्थान बजट से पहले डिप्टी दीया कुमारी ने कह दी ये बड़ी बात, ज़ी मीडिया EXCLUSIVE
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2611277

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान बजट से पहले डिप्टी दीया कुमारी ने कह दी ये बड़ी बात, ज़ी मीडिया EXCLUSIVE

Rajasthan Budget 2025: आगामी दिनों में राजस्थान बजट 2025 आने वाला है, जिसको लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. इसी बीच राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बजट को लेकर बड़ी बात कही. देखिए दीया कुमारी का SUPER EXCLUSIVE INTERVIEW. 

Rajasthan Budget 2025

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान में आगामी बजट को लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान के भविष्य को लेकर प्रदेश का बजट होगा. विकसित भारत के साथ 2047 का विकसित राजस्थान कैसा होगा उसी दिशा में बजट पेश होगा. 

दिया कुमारी ने बताया कि पिछले बजट की घोषणाएं 6 महीने में 85 प्रतिशत धरातल पर उतारा गया. इसके साथ प्रदेश में आईफा अवॉर्ड होने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था और पर्यटन बढ़ेगा. 

दिया कुमारी ने इंटरव्यू में कहा कि राजस्थान हर तरीके से बेस्ट है, यहां सब कुछ है. चाहे फिर वेडिंग डेस्टिनेशन, पर्यटन. वहीं, अब राजस्थान के गांवों में बी टूरिज्म बढ़ रहा है, जैसे देवमाली गांव में भी अब एक अलग तरीके से काम हो रहा है, वहां भी लोग अब घूमने जाने लगे हैं. 

दिया कुमारी ने कहा कि 2023 के मुकाबले 2024 में लगभग 28 प्रतिशत पर्यटक बढ़ें, जिसमें देशी और विदेशी दोनों पर्यटक शामिल हैं, जो बहुत खुशी की बात है. इससे अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा. इसके साथ ही दिया कुमारी ने कहा कि सरकार नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर भी लगातार काम कर रही है चाहे फिर वो पुष्कर हो, खाटू श्याम जी हो इस सभी जगहों पर भी काम किया जा रहा है. इसके अलावा महाराणा प्रताप सर्किट पर भी सरकार द्वारा काम किया जा रहा है. 

वहीं, दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान डेस्टिनेशन वेडिंग के रुप में उभर रहा है. वेडिंग के लिए राजस्थान नंबर वन पर है. इस पर लगातार सरकार काम करेगी. साथ ही दिया कुमारी ने आईफा अवॉर्ड को लेकर कहा कि भारत में दूसरी बार आईफा अवॉर्ड कार्यक्रम हो रहा है, जो राजस्थान में होने वाला है. इससे पहले आईफा अवॉर्ड मुंबई में हुआ था. इस बार आईफा अवॉर्ड राजस्थान में होना प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धी है. इसके लिए सरकार भी काफी काम कर रही है. इस बार आईफा अवॉर्ड का 25वां साल है, जो राजस्थान में एक बेहतर तरीक से मनाया जाएगा, जो 3 दिन तक जयपुर में होगा. 

Trending news