Jodhpur News: राजस्थान के फलोदी में अनार की बंपर पैदावार ने इसे टमाटर से भी सस्ता बना दिया है, जो चर्चा का विषय है. सस्ते अनार से किसान लाभान्वित हो रहे हैं, और व्यापारी दूर-दूर से खरीदारी के लिए आ रहे हैं. स्वास्थ्यवर्धक अनार ने महंगाई के बीच लोगों की पसंद बढ़ा दी है.
Trending Photos
Rajasthan News: एक अनार सौ बीमार की कहावत अब राजस्थान के फलोदी में नहीं देखी जाती यहां डॉक्टर्स द्वारा मरीज को अनार खाने की सलाह दिए जाने पर आसानी से सस्ते दामों पर अनार उपलब्ध हो रहा है यानी ये कहे कि फलोदी में महंगे दामों पर बिकने वाले टमाटरों के मुकाबले उससे सस्ते अनार मिल रहे है जो प्रदेश में चर्चा का विषय बना है.
यहां के व्यापारी बताते है कि धोरा धरती पर जहां आसानी से अन्न को उगाना बड़ा मुश्किल था वहां आज अनार की बंपर पैदावार ने किसानों की किस्मत चमका दी है. जहा एक ओर कमर तोड़ महंगाई ने बाकी सब्जियों को रसोई से दूर कर दिया है तो ऐसे में अनार ने स्वास्थ्यवर्धक फल के रूप में सस्ते दामों पर उपलब्ध होकर हर किसी की खरीद को लेकर चाहत पूरी कर दी है जिसकी मुख्य वजह राजस्थान के मेवे काचर, बोर, मतीरा के साथ अब अनार भी आसानी से उपलब्ध हो रहे है.
फलोदी फल सब्जी मंडी के व्यापारी बताते है कि जिले के खीचन,लोर्डिया, कुण्डल व लोहावट बेल्ट के कृषि सिंचित क्षेत्र में अनार की बंपर पैदावार ने आज सस्ती दरों को पछाड़कर टमाटर के भाव से भी कम दर पर अनार बिक रहे है जिसको लेकर खरीददार व्यापारी गुजरात, मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रांतों से फलोदी आ रहे है. बहरहाल जो भी हो प्रांतीय खरीद तेज होने के बाद अब राजस्थान के फलोदी में टमाटर से भी सस्ते दामों पर बिक रहे अनार के भाव कहा तक स्थिर रहेंगे ये अभी बताना बड़ा मुश्किल होता जा रहा हैं.
ये भी पढ़ें- Alwar News: राजगढ़ तहसील का सबसे बड़े गांव पर मंडराया पानी का संकट
Reported By- राकेश कुमार भारद्वाज