Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में एक 70 लाख की कीमत के फ्लैट में दो दिन पहले आग लग गई थी. इस आगजनी में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. साथ ही घर में रखी 20 लाख की नकदी भी जलकर राख हो गई.
Trending Photos
Rajasthan News: अलवर के अपना घर शालीमार आवासीय सोसायटी के अमृत कलश में 70 लाख की कीमत के फ्लैट में दो दिन पहले लगी आगजनी से अंदर का पूरा सामान जलकर कोयला हो गया. फ्लैट में 20 लाख रुपए के नोट राख बन गए. फ्लैट मालिक ने सोमवार रात को फ्लैट बनाने वाली कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, बिल्डर को आग के लिए दोषी माना है.
फ्लैट मालिक ने कहा कि फ्लैट में घटिया क्वालिटी की वायर लगी थी, जिसमें शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है. वहीं बिल्डर के सहयोगी का कहना है कि फ्लैट मालिक अंदर हीटर चलाकर चला गया. अंदर ही पालतू डॉग को छोड़ दिया. संभावित रूप से आग का कारण वही है.
कुछ नोट जले मिले, बाकी नहीं
फ्लैट के अंदर कुछ जले हुए नोट मिले हैं. बाकी कमरे में रखे 20 लाख के जले नोट भी नहीं मिले. मतलब पूरे कमरे में कोयला ही कोयला हो गया. दीवार पर लगी एलईडी स्क्रीन पूरी गायब है. उसका कोई अवेशष नजर नहीं आता. फ्रिज के केवल कॉपर के तार पड़े मिले हैं. गेट आधे अधूरे कोयला बनकर खड़े हैं. अलमारियों का सामान पिचककर कोयला बन गया. चारों कमरों का यही हाल है.
पंखे पिचक गए, तार निकल गए
छत पर लगे पंखे पिचक गए. फिटिंग के तार निकले मिले. सिलिंग पूरी बिखर कर गिर गई. दीवारों के प्लास्टर झड़ गए. एक कमरे की छत का सरिया बाहर दिखने लग गया. फ्लैट काफी बड़ा है. लेकिन बॉलकनी, दो कमरे, किचन पूरी तरह कोयले में बदल गई. कोई ऐसा सामान नहीं बचा. जिसे सही कहा जा सके.
फ्लैट मालिक कानूनी लड़ाई लड़ेगा
फ्लैट मालिक आनंद का कहना है कि उसने बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. आगजनी के जिम्मेदारी उन्हीं की है. फ्लैट में घटिया फॉल सीलिंग थी. घटिया वायर इस्तेमाल किए गए थे, जिसकी वजह से आग लगी. आग से उसका करीब 1 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया. आग बुझाने के उपकरण आधे अधूरे थे जो कोई काम नहीं आए.
रिपोर्टर- स्वदेश कपिल
ये भी पढ़ें- बुरा न मानो... आबकारी विभाग मदहोश है! भरतपुर के बयाना में सामने आया अजब-गजब मामला
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!