Pali News: अरावली पहाड़ियों से सटे देसूरी उपखंड क्षेत्र में जंगली जानवरों के इलाकों में बढ़ते लोगों द्वारा अतिक्रमण और इंसानी दखल से जंगली जानवर अब शिकार ओर पानी की तलाश में इंसानी रहवासी इलाकों की ओर रुख करने को मजबूर है.
Trending Photos
Pali News: अरावली पहाड़ियों से सटे देसूरी उपखंड क्षेत्र में जंगली जानवरों के इलाकों में बढ़ते लोगों द्वारा अतिक्रमण और इंसानी दखल से जंगली जानवर अब शिकार ओर पानी की तलाश में इंसानी रहवासी इलाकों की ओर रुख करने को मजबूर है. देसूरी इलाके में वैसे भी पैंथरों कि संख्या बढ़ती जा रही है.
जानवर शिकार की खोज में दिन हो रात बाहर निकल रहे ,सड़क पर निकल रहे आमजन ओर बाड़ों में बंधे मवेशी उनका शिकार हो रहे है. ऐसा ही एक मामला देर रात को देखने को मिला , गुड़ा भोप सिंह घाणेराव मार्ग पर बाइक पर जा रहे दो लोगों पर पैंथर ने पीछे से हमला कर दिया.
अचानक हुए हमले से घबराए युवक ने गाड़ी तेजी से भगाई, लेकिन पैंथर ने आधा किलोमीटर तक पीछा करते हुए पीछे बैठे आदमी पर हमला किया. गनीमत रही कि हमला पंजों से किया ओर युवक के पीठ को चिर गया हाथों में भी झपटे से छिलने के घाव है. यदि पैंथर उछलकर झपटकर गर्दन पर हमला कर देता तो जनहानि भी हो सकती थी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.
ऐसा ही दूसरा मामला फिर उसी गांव गुड़ा भोप सींग में आज अलसुबह देखने को मिला. एक़ पेंथर ने काम पर जा रहे बाइक सवार पर हमला कर घायल कर दिया. लगातार हो रहे हमले से ग्रामीणों में रोष है. लेकिन वन विभाग के अधिकारी कानों में रुई डालकर बैठे हैं.
लगातार इंसानों और मवेशियों पर बढ़ते हमले से आमजन में दहशत के साथ रोष है. वन विभाग भी मौन है.आखिर बिना वन विभाग और कर्मचारियों की मिलीभगत से पहाड़ी क्षेत्र में लोगों का अतिक्रमण हो नहीं सकता. यहीं कारण है कि बढ़ते इंसानी दखल ओर अतिक्रमण की वजह से पैंथर शिकार की तलाश में रहवासी इलाकों और सड़क पर आ जा रहे हैं.