Sikar News: सीकर शहर के वार्ड नंबर 25 स्थित शिव कॉलोनी में दूषित पानी की समस्या बनी हुई है. सीकर शहर के वार्ड नंबर 29 व 30 में भी करीब 20 दिनों से दूषित पानी की समस्या से स्थानीय लोग परेशान है. पेयजल सप्लाई में गंदा पानी आने से परेशान स्थानीय लोगों ने पिछले दिनों भी विरोध प्रदर्शन किया था.
Trending Photos
Sikar News: सीकर शहर के वार्ड नंबर 25 स्थित शिव कॉलोनी में दूषित पानी की समस्या बनी हुई है. सीकर शहर के वार्ड नंबर 29 व 30 में भी करीब 20 दिनों से दूषित पानी की समस्या से स्थानीय लोग परेशान है. पेयजल सप्लाई में गंदा पानी आने से परेशान स्थानीय लोगों ने पिछले दिनों भी विरोध प्रदर्शन किया था.
जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. जलदाय विभाग के अधिकारी जब मौके पर पहुंचे थे. स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घेर लिया और अपना विरोध दर्ज करवाया. इसके बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों ने एक-दो दिन में दूषित पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वास दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए. सीकर के वार्ड नंबर 29 और 30 के स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले करीब 15 दिन से इलाके में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है.
इलाके के कई बच्चे और बुजुर्ग बीमारी के शिकार हो चुके हैं. गंदे पानी की सप्लाई की समस्या को लेकर इलाके के लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी कई बार शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ. आज जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है.
स्थानीय निवासी राजश्री चौहान ने बताया कि करीब 15 दिन से हम लोग के पेयजल की समस्या से ग्रसित हो रहे हैं और हम लोगों के सबके ही यह प्रॉब्लम आ रही है. उन्होंने कहा मेरे घर में 90 साल के पेरेंट्स है, उनके साथ हमारा खुद का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है. दूषित पेयजल सप्लाई को लेकर स्थानीय लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी कई बार भी बोला और आज हम अधिकारियों को स्पष्ट रूप से बोलकर आए हैं कि या तो आप पेयजल सप्लाई को ठीक करो नहीं तो फिर स्थानीय लोग धरना देंगे.
उन्होंने कहा चाहे पढ़े-लिखे हो चाहे अनपढ़ सबके लिए शुद्ध पानी का तो विभाग को विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. सभी को पानी की आवश्यकता होती है, इसलिए विभाग को इस बारे में सजग रहना चाहिए. आज मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा है कि एक-दो दिन में पेयजल सप्लाई को ठीक कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा अगर एक-दो दिन में समस्या का समाधान होता है तो ठीक वरना वापस धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
जलदाय विभाग के एक्सईएन रामकुमार ने बताया कि आज सभी वार्ड वासियों ने दूषित पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया है. उन्होंने कहा जैसे ही लोगों की समस्या के बारे में पता चला तो तुरंत ही मौके पर मामले के बारे में जानकारी लेकर जांच की है, जिसका एक-दो दिन में शत प्रतिशत समाधान करने की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. ताकि इन लोगों को शुद्ध पेयजल की सप्लाई हो सके.