Jaipur News: राजधानी जयपुर के आमेर में वकील के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आमेर थाने के पुलिसकर्मियों पर बेवजह वकील के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. आज एडवोकेट राहुल सैनी के साथ मारपीट की घटना को लेकर वकीलों ने आमेर कोर्ट के सामने रोड जाम कर दिया. वकीलों ने वकील के साथ मारपीट की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. एसीपी आमेर भोपाल सिंह भाटी ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की. समझाइश के बाद पुलिस अधिकारियों ने समझौता करवाकर मामले को शांत करवाया.
पीड़ित एडवोकेट राहुल सैनी ने बताया कि मेरे घर के सामने गुरुवार रात को कुछ पुलिस कर्मी खड़े हुए थे,,, मैं घर के बाहर खड़ा होकर पुलिस कर्मियों को देख रहा था. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने गलत भाषा का उपयोग करते हुए जाने के लिए कहा तो मैं उनसे पूछा कि क्या बात हो गई. अपना घर सामने बता दिया लेकिन फिर भी पुलिस वालों ने कहा कि यहां से निकल जा. कहासुनी होने के बाद मेरे चोट मार दी. इस मामले में उच्च अधिकारियों ने समझाइश करके पुलिसकर्मियों से माफी मंगवाई है. माफी मांगने पर दोनों पक्षों ने मिलकर समझौता कर लिया है.
आमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश बुनकर ने बताया कि गुरुवार रात को बिना किसी बात को लेकर एडवोकेट राहुल सैनी के साथ पुलिस कर्मियों ने मारपीट की. राजस्थान पुलिस का स्लोगन है "आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय", लेकिन यहां पर पुलिस का यह स्लोगन बिल्कुल विपरीत साबित हो रहा है. मारपीट में अधिवक्ता को चोट भी आई है. इस बात को पुलिसकर्मी भी स्वीकार कर रहे हैं. पुलिस कर्मियों का कहना है कि हमने चांटा मारा था. हमारी मांग है की मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया जाए. मुकदमा दर्ज करके दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
एसीपी आमेर भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस की टीम एनडीपीएस की कार्रवाई करने के लिए गई थी. एडवोकेट राहुल सैनी का घर पास में ही था. एडवोकेट ने पुलिसकर्मियों से पूछताछ की. इस दौरान एडवोकेट और पुलिस कर्मियों के बीच कहासुनी हो गई. एडवोकेट राहुल सैनी का कहना था कि पुलिस कर्मियों ने मेरे साथ मारपीट की है.
इस मामले को लेकर वकीलों ने आमेर कोर्ट के बाहर रास्ता रोकने की कोशिश की थी. वकील की ओर से रिपोर्ट दी गई है,,, दोनों पक्षों से समझाइश की गई है, जिनसे गलती हुई है उन्होंने आपस में मिलजुल कर समझौता कर लिया है. एडवोकेट की ओर से लिखित में भी दे दिया गया है कि अब आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. कार्रवाई आगे जारी रहती तो जांच करते, लेकिन फिर भी इस मुद्दे को आगे दिखाएंगे, जिसे आगे इस तरह की कोई बात दोबारा नहीं हो. पुलिस बेवजह कभी मारपीट करती नहीं है। लेकिन कभी इंसिडेंट हो जाता है. इसमें अगर हमारा कोई फॉल्ट होगा, तो बिल्कुल कार्रवाई करेंगे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!