Rajasthan News: जलदाय मंत्री कन्हैया चौधरी ने हाल में ही ERCP को लेकर कांग्रेस पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को करना कुछ नहीं है, बस आपत्ति जताने का काम करती है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में ईआरसीपी (ERCP) के नया नाम रखने पर सियासी हलचल तेज हो गई हैं. इसे लेकर बीते दिनों कांग्रेस की तरफ से काफी बयानबाजी की गई थी. अब जलदाय मंत्री कन्हैया चौधरी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने गणतंत्र दिवस पर टोंक पहुंकर मीडिया बातचीत की और कांग्रेस पर सवाल खड़े किए. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस कुछ करती नहीं है, आपत्ति जताना बस आता है.
उन्होंने कहा कि हमने उन भगवान राम के नाम पर ERCP का नया नाम रखा है, जिनके नाम से ही जीवन को मोक्ष मिलता है. रामजल सेतु लिंक परियोजना का जिक्र करते हुए चौधरी ने कांग्रेस पर पलटवार किया और बोले अगर उनके परिवार वालों के नाम से परियोजना का नाम होता तो वह राजी हो जाते. कांग्रेस की हालत खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे वाली हो चुकी है.
जलदाय मंत्री कन्हैया चौधरी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब सीता माता का अपहरण किया गया तो उसके बाद रावण की लंका से वापस लाने के लिए राम सेतु बनाया गया था. यानि कि भगवान राम ने जोड़ने का काम किया था. वैसे ही अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भगवान राम पर ERCP परियोजना का नाम राम जल सेतु लिंक परियोजना रखा है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस परियोजना को मूर्त रूप देने का पूरा प्रयास किया था, लेकिन कांग्रेस ने इस पर रत्तीभर काम नहीं किया. अगर कांग्रेस ने इस पर काम किया होता तो इस परियोजना का पानी हमें मिल चुका होता. उन्होंने कांग्रेस को पर हमालावर होते हुए कहा कि उनकी वजह से हम 5 साल लेट हो गए हैं.