वो आदमी झुकने वाला नहीं है, ये बम कब फूटता है देखते हैं - डोटासरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2623853

वो आदमी झुकने वाला नहीं है, ये बम कब फूटता है देखते हैं - डोटासरा

Rajasthan Politics : जैसे ही राजस्थान विधानसभा बजट सत्र से किरोड़ी लाल मीणा ने सेहत का हवाला देकर छुट्टी ली. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पर्ची की याद आ गयी. डोटासरा ने कहा कि - वहां तो सम्मान करने और नहीं करने की भी पर्ची आती है. इससे पहले वसुंधरा राजे, किरोड़ीलाल मीणा और राजेंद्र राठौड़ का नाम लेकर डोटासरा ने कहा कि हम इनका सम्मान करते हैं, लेकिन बीजेपी के लोग सम्मान नहीं करते हैं.

 

Rajasthan politics Govind Singh Dotasara taunt on Kirori Lal Meena Vasundhara Raje Rajendra Rathod

Rajasthan Politics : जैसे ही राजस्थान विधानसभा बजट सत्र से किरोड़ी लाल मीणा ने सेहत का हवाला देकर छुट्टी ली. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पर्ची की याद आ गयी. डोटासरा ने कहा कि - वहां तो सम्मान करने और नहीं करने की भी पर्ची आती है. इससे पहले वसुंधरा राजे, किरोड़ीलाल मीणा और राजेंद्र राठौड़ का नाम लेकर डोटासरा ने कहा कि हम इनका सम्मान करते हैं, लेकिन बीजेपी के लोग सम्मान नहीं करते हैं.

तो एक बार फिर किरोड़ी लाल मीणा ने मांग ली छुट्टी, राजस्थान विधानसभा बजट सत्र में नहीं रहेंगे मौजूद

किरोड़ी लाल मीणा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बोल रहे गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी में तो सम्मान की भी पर्ची आती है, चाहो तो किरोड़ी जी से ही पूछ लो. डोटासरा बोले हालांकि अभी अमित शाह से मिलकर आएं, अभी तो कुछ बोलेंगे भी नहीं. 

डोटासरा ने आगे कहा कि बीजेपी किरोड़ी और राजेंद्र राठौड़ के साथ ज्यादती कर रही है. कहा कि हार जीत चलती रहती है, विभाग के टुकड़े-टुकड़े कर दिए वहां तक तो ठीक था लेकिन सम्मान तो होना चाहिए. डोटासरा यहीं नहीं रूके और कहा कि हम लोग भी व्यक्तिगत रूप से सम्मान करते हैं. वसुंधरा राजे, किरोड़ीलाल मीणा, राजेन्द्र राठौड़ का हम सम्मान करते हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि किरोड़ी के साथ दौसा में, SI भर्ती में, विभागों में गलत किया. डोटासरा बोले की अब देखते हैं यह बम कब फूटता है ? कहा - वो आदमी झुकने वाला नहीं है. यह तो मैं कह सकता हूं. वो झुकेंगे नहीं, भले टूट जाएंगे. डोटासरा ने कहा कि वसुंधरा राजे के सामने भी हमने उनके तेवर देखे हैं. पीसीसी चीफ बोले कि जब उन्होंने वसुंधरा राजे को ही नहीं बख्शा तो अब भजनलाल जी तो चीज़ ही क्या हैं?

राजेंद्र राठौड़ पर सवाल पूछने पर डोटासरा ने राजेंद्र राठौड़ को भी नसीहत दी और कहां कि राजेंद्र राठौड़ अभी चुप रहें, उनका टाइम ठीक नहीं है. अभी उनको कुछ नहीं बोलना चाहिए. अभी तलवार को म्यान में ही रखें तो उनके लिए ठीक रहेगा.

Trending news