Rajasthan Politics: जूली के आरोपों पर दिलावर का पलटवार, कहा- बलात्कारियों-बदमाशों में अधिकांश कांग्रेसी..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2611443

Rajasthan Politics: जूली के आरोपों पर दिलावर का पलटवार, कहा- बलात्कारियों-बदमाशों में अधिकांश कांग्रेसी..

Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के आरोपों पर पलटवार करते हुए तीखा हमला बोला है. दिलावर ने कहा कि जूली अनाप-शनाप बोलते हैं, ऐसे वो सिर्फ जिंदा रहने के सबूत देते हैं, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि उनकी सरकार में बलात्कारियों बदमाशों अधिकांश कांग्रेसी होते थे. अब भाजपा सरकार उल्टा लटका कर उनको नाक से निकालेंगे. इसके साथ दिलावर ने गंगरार स्कूल प्रकरण में कहा कि प्रदेश की स्कूलों में अश्लील हरकतें नहीं चलने देंगे.

Jaipur News

Rajasthan Politics News: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर आरोप लगाए, तो जवाब देने के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आगे आए. दिलावर ने तंज कसा कि नेता प्रतिपक्ष जूली आजकल अपने जिंदा रहने का सबूत देते हैं. उन्हें पता नहीं रहता वो क्या बोलते हैं, क्या बोलना है, क्या बोलना चाहते हैं. कुछ भी बोल देते हैं, अनाप-शनाप बयान देते हैं. उनकी आदत बन गई है कि बोलो और भाग जाओ. उनको यह भी पता नहीं है कि अभी क्या हो रहा है और पहले कांग्रेस के राज में क्या होता था ? 

दिलावर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में सौ बार झूठ बोलने से जनता उसे सच मान लेती थी, लेकिन यह पुरानी बातें हो गई है. वह झूठ बोलकर भागना चाहते हैं और राजस्थान की जनता को बेवकूफ समझते हैं कि वह जो भी बोलते हैं वह जनता मान लेगी. दिलावर ने कहा कि राजस्थान की जनता समझदार हो गई है, जनता समझती है और सोच समझकर निर्णय करती है. इसीलिए उपचुनाव में 7 सीट में से एक सीट आई. कांग्रेस नेताओं की आदत है कि कुछ भी कहते रहते हैं. इनके मिलने वालों ने पार्टी के लोगों ने पेपर लीक में कितने करोड़ खाए हैं ? कितने छात्रों का भविष्य अंधकार में किया है ? कितनी लूटपाट की है ? अब बिल्ली हज करने को जा रही है.

बलात्कारियों बदमाशों अधिकांश कांग्रेसी
दिलावर ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में साइबर चोर डकैत कितने थे, अब लगातार वह जेलों में जा रहे हैं . अत्याचारों की तो प्रकाष्ठा थी कांग्रेस राज में, सैकड़ों बच्चियों के साथ बलात्कार होता था, हत्या होती थी. हालात ये थे कि अधिकांश की रिपोर्ट दर्ज नहीं होती थी. दिलावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में लोग कहते थे कि बच्चियों की सुरक्षा के लिए में हमें गेट पर सोना पड़ता है. कानून का उल्लंघन भी करना पड़ता है. इसी के चलते 14- 15 साल की बच्चियों की ही शादी कर देते हैं. दिलावर ने कहा कि जिन बलात्कारियों बदमाशों को संरक्षण देते थे जिनमें अधिकांश कांग्रेसी होते थे. अब भाजपा की सरकार ऐसे लोगों को उल्टा लटका कर नाक से निकलवा लेगी. इसके साथ जिन्होंने पेपर में डमी बैठक नौकरी प्राप्त की, नकल की, ऐसे पता नहीं कितने लोग जेल में जाने वाले हैं. दूध का दूध पानी का पानी होगा, कांग्रेस ने जिन गुंडों को बदमाशों को खुला छोड़ा था, जिसके कारण राजस्थान की बदनामी हो रही थी, अब भाजपा की सरकार इस पर अंकुश लगा रही है. भाजपा सरकार के काम की जब प्रशंसा मिल रही है तो कांग्रेस को चिंता हो रही है. वह सोच रहे हैं कि हम आगे 50 साल भी सत्ता में आ पाएंगे या नहीं.

सरकारी स्कूल में अश्लीलता तो करेंगे बर्खास्त
दिलावर ने कहा कि पहले कांग्रेसी जब घर जाते थे पहले तो नोटों की थैलियां लेकर जाते थे. अब उनकी पत्नी झगड़ा करती है कि अब वह नोटों की थैलियां कहां है ? भाजपा की सरकार लगातार दुष्कर्म करने वालों को कटघरे में खड़ा कर रही. दो-तीन दिन पहले चित्तौड़ की एक स्कूल में प्रेम प्रसंग चल रहा था उन दोनों शिक्षकों को हमने बर्खास्त कर दिया है. जांच करवाई विधि सम्मत कार्रवाई कर टीचर अरविंद नाथ व्यास लेवल 2 टीचर और महिला टीचर को बर्खास्त कर दिया. दिलावर ने जोर देकर कहा कि इस प्रकार की अश्लील हरकतें विद्यालयों में नहीं होने देंगे. इस प्रकार की घटनाएं सामने आई तो बर्खास्त करेंगे.

ये भी पढ़ें- सौतेला पिता बना हैवान ! 12 माह की मासूम बेटी को बेरहमी से पीटा, फिर... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news