SI Recruitment Exam 2021: एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट की सुनवाई आज, जानें क्या हैं उम्मीदवारों की मांगें
SI Recruitment Exam 2021: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है. इस मामले में अब बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है. यह परीक्षा राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी. हालांकि, परीक्षा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के कारण यह मामला विवादास्पद हो गया है. अब हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में इस मामले की जांच की जाएगी और भविष्य की कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा.