Sirohi News: राजस्थान के सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन पर एक मां ने अपने 3 माह के मासूम को बेसहारा लावारिश हालत में छोड़ दिया. मामले की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
Trending Photos
Rajasthan News: सिरोही जिले में एक मां नें रेलवे स्टेशन पर अपने कलेज़े के टुकड़े 3 महीने के बच्चे को बेसहारा लावारिश हालत में छोड़ दिया. ज़ब मासूम बच्चा भूख व प्यास से रोने लगा तो उसकी भनक आसपास के यात्रियों को लगी. बच्चे को लावारिस हालत में देखकर लोगों ने इसकी सूचना रेलवे के स्टेशन मास्टर को दी. सूचना के बाद मौके पर रेलवे के व पुलिस के अधिकारी पहुंचे और बच्चे को कब्जे में लिया. आसपास तलाश की तो उस बच्चे के क़ोई परिजन माता पिता अभीतक मिले नहीं. बताया जा रहा है कि मासूम बच्चे को लावारिश छोड़कर मां मौके से कई चली गई है. बच्चे के पास में पास में एक चिट्ठी भी बरामद हुई है. मामला सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन का है.
मासूम बच्चे के पास एक कागज की चिट्ठी मिली है जिसमें लिखा गया है कि मेरा नाम राधिका है, हमने घर से भाग करके शादी की थी. हमारी शादी को दो वर्ष हुए है, मेरे पति कि कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है, हम किराए के मकान में रहते थे मुझे भी गंभीर बीमारी ने जकड़ लिया है. इस बच्चे की परवरिश में नहीं कर पाऊंगी, तो आप लोगों से इतनी विनती है कि इस बच्चे को अनाथ आश्रम में छोड़ दें. मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं. दरअसल, यह उस चिट्ठी में लिखा गया है, जो बच्चे के पास से बरामद हुई है. पुलिस ने चिट्टी के आधार और जांच पड़ताल शुरू कर दी.
आबूरोड़ रेलवे पुलिस थाने के निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पूरे मामले कि जांच उप निरीक्षक भोमाराम मीणा कर रहें. सब इंस्पेक्टर मीणा ने बताया कि बच्चे को सिरोही में राजकीय बाल संप्रेक्षण एवं किशोर गृह सिरोही में रखा गया है. पूरे मामले कि सीसीटीवीं के आधार पर जांच पड़ताल कर रहें. बच्चे के पास से एक चिट्ठी भी बरामद हुई है। पूरे मामले की जांच कर रहें है. पूरा मामला पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन का है. मासूम बच्चा रेलवे स्टेशन पर मिला है, जो करीब 3 से 4 महीने का है.
ये भी पढ़ें- पुराने प्रेमी से छुटकारा पाने के लिए युवती ने अपनाया खौफनाक तरीका, मां संग मिलकर...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!