Bikaner News: दुर्गा कंवर आत्महत्या मामले में सास-ननद की गिरफ्तारी की मांग पर परिजनों का अनिश्चितकालीन धरना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2611305

Bikaner News: दुर्गा कंवर आत्महत्या मामले में सास-ननद की गिरफ्तारी की मांग पर परिजनों का अनिश्चितकालीन धरना

Bikaner News: श्रीकोलायत दुर्गा कँवर मामले ने पकड़ा तूल. ज़िला कलेक्ट्रेट पर परिजनों का विरोध प्रदर्शन और धरना, भजन सिंगर छोटू सिंह रावणा के नेतृत्व में प्रदर्शन और धरना. मृतका दुर्गा कँवर के भाई हैं सिंगर छोटू सिंह रावणा, एएसपी-ग्रामीण कैलाश सिंह सांदू को सौंपा ज्ञापन. मृतका के परिजन निष्पक्ष जाँच की कर रहे हैं मांग, निष्पक्ष जाँच नहीं होने तक लगाया अनिश्चितकालीन धरना

Bikaner News

Rajasthan News: बीकानेर के श्रीकोलायत के सियाणा गांव में विवाहिता द्वारा आत्महत्या के मामला गर्मा गया है. आज बीकानेर में परिजनों ने ज़िला कलेक्ट्रेट के आगे विरोध प्रदर्शन के साथ ही अनिश्चितकालीन धरना लगा दिया है. ग़ौरतलब है कि मृतका दुर्गा कँवर ने आत्महत्या के लिए सास ओर ननद को दोषी ठहराते हुए सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाए थे.

इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. आरोपी सास और ननद को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष ने एसपी कार्यालय के आगे विरोध कर ज्ञापन सौंपा था और निष्पक्ष जाँच की मांग की थी. उनका कहना है कि पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जाँच करे और दोषियों को जल्द गिरफ़्तार कर. आपको बता दें कि कोलायत कस्बे के हदां थाना इलाक़े के सियाणा गाँव में विवाहिता दुर्गा कँवर ने आत्महत्या करने से पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा कि उसकी ननंद और सास उसे परेशान करती है. इसलिए वो आत्महत्या कर रही है.

व्हाट्सएप स्टेटस में मृतका ने लिखा कि उसकी सास को हथकड़ी का शौक़ है, इसलिए उसे हथकड़ी ज़रूर पहनाना. इस मामलें में मृतका दुर्गा कँवर के परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि आरोपियों को गिरफ़्तार करने की मांग को लेकर जब वे थाने गए तो हदां थाने की पुलिस द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इसके विरोध में पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय पहुँच कर ज्ञापन भी सौंपा और दोषियों को गिरफ़्तार करने की मांग को लेकर आज अनिश्चितकालीन धरना लगा दिया.

ये भी पढ़ें- Sikar News: जलदाय विभाग व स्थानीय प्रशासन की लापरवाही, आमजन पर पड़ रही है भारी

Reported By- रौनक व्यास

Trending news