Jodhpur News: पाकिस्तान की बेटी आज हिंदुस्तान की बहू बनेगी. बॉर्डर पार से आए परिवार की बेटी मीना आज जोधपुर में जैसलमेर के लड़के महेंद्र सिंह भाटी संग सात फेरे लेगी. वहीं, दोनों की शादी को लेकर खूब चर्चा हो रही है.
Trending Photos
Rajasthan news: भारत और पाकिस्तान के बीच किसी रिश्ते की कल्पना कर पाना मुश्किल लगता है, लेकिन पाकिस्तान में एक ऐसी कौम भी है जो आज भी अपनी बेटियों की शादी भारत में करती है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सिंध में रहने वाली सोढा राजपूत जाति की. सोढा राजपूत जाति के लोग अपनी बेटियों की शादी बॉर्डर के इस पार बसे राजस्थान में करते हैं. ऐसे ही कई रिश्ते बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर आदि इलाकों हुए है.
बेटी मीना की शादी के लिए पाकिस्तान से जोधपुर आया परिवार
इस बार पाकिस्तान की बेटी मीना जैसलमेर में फेरे लेने जा रही है. इसके लिए पूरा परिवार जोधपुर आया हुआ है. बंटवारे से पहले ऐसी शादियां होना आम थी, लेकिन आजादी के बाद जहां दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में इस तरह से शादी होना चर्चा का विषय है.
आज रात मीना और महेंद्र सिंह भाटी लेंगे सात फेरे
बता दें कि मीना के पिता गणपत सिंह सोढा की पाकिस्तान में जमींदारी है और लाखों-करोड़ों की संपत्ति के मालिक है. वह और उनके पूर्वज सालों से पाकिस्तान में रहे हैं, लेकिन अब वो चाहते हैं कि उनकी आने वाली पीढ़ी भारत में रहे. इसलिए वह अपनी बेटी मीना की शादी जैसलमेर के मोहनगढ़ कस्बे के बाराना गांव के रहने वाले महेंद्र सिंह पुत्र नजपत सिंह भाटी से करने जा रहे हैं. आज रात जोधपुर में मीना और महेंद्र सिंह भाटी परिणय सूत्र में बंधेंगे.
सिंध और हिंद का रिश्ता होगा मजबूत
वहीं, इस रिश्ते को लेकर महेंद्र सिंह भाटी के चाचा गिरधर सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे पाकिस्तान के सिंध और हिंद के रिश्ते मजबूत होंगे. उनका मानना है कि भारत में बेटियों को सुरक्षित और बेहतर जीवन प्राप्त होगा. वहीं, मीना के पिता भी शादी के बाद भारत की नागरिकता लेकर यही बसना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में तूफानी बारिश बढ़ाएगी सर्दी ! 8 जिलों अलर्ट, जानें मौसम विभाग का अपडेट
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!