Dholpur News: धौलपुर-करौली हाईवे पर सोमवार रात दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. एक घटना में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, जबकि दूसरी में टेंपो पलटने से घायल युवक ने दम तोड़ दिया. दोनों मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है.
Trending Photos
Rajasthan News: बाड़ी उपखंड से गुजर रहे हाईवे 11बी पर सोमवार की देर रात सरमथुरा रोड पर दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए हैं. सड़क हादसों में बाइक सवार युवक को जहां अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है. वही टेंपो पलटने की दुर्घटना में घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हुआ है. ऐसे में दोनों मृतको के शवों को देर रात बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी रखवाया गया. जहां मंगलवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया है.
बाइक सवारों को मारी अज्ञात वाहन ने टक्कर,एक की मौत :-
सोमवार की शाम पहली सड़क दुर्घटना सरमथुरा रोड पर आगई गांव की पुलिया के पास हुई है. जहां आंगई से पेन्टरी का काम खत्म कर बाड़ी लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक चला रहा बाड़ी के गुमट तवेला निवासी पेंटर मुकेश पुत्र रामसिंह कुशवाहा (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका साथी सूरज पुत्र राजेश कपरेला निवासी शेरगंज घायल हो गया. जिससे बाड़ी अस्पताल से गंभीर हालत में धौलपुर रेफर किया गया. परिजनों ने बताया कि मृतक मुकेश की पत्नी का पूर्व में निधन हो चुका है. उसके एक लड़का और लड़की है. जो अब पूरी तरह अनाथ हो चुके हैं
टेंपो पलटने की दुर्घटना में घायल की मौत:-
वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना सोमवार की शाम चिलाचोंद गांव के पास हुई. जहां बाइक को बचाने के चक्कर मे सवारियों से भरा टेंपो पलट गया. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में से दो महिला और एक पुरुष को बाड़ी अस्पताल से जिला अस्पताल धौलपुर रेफर किया गया था. देर रात जिला अस्पताल में उपचार के दौरान आगई के जिन्ना पाड़ा निवासी 30 वर्षीय राजेंद्र जाटव पुत्र फौदरिया की मौत हो गई. ऐसे में उसके शव को परिजनों द्वारा बाड़ी अस्पताल लाया गया. जहां मंगलवार को परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है. मृतक राजेंद्र के भी दो बच्चे हैं. जिनमें एक लड़का और लड़की है. मृतक राजेंद्र खेती किसानी का काम करता था.
आगई थाना अधिकारी संतोष शर्मा ने बताया देर रात धौलपुर-करोली हाईवे पर दो सड़क दुर्घटना हुई है. जिनमे बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक टेंपो पलटने में घायल हो गया. दोनों के शवो का आज पोस्टमार्टम कराया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में तूफानी बारिश बढ़ाएगी सर्दी ! 8 जिलों अलर्ट, जानें मौसम विभाग का अपडेट