Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड का प्रभाव धीरे-धीरे कम होता जा रहा है, और तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गुरुवार सुबह के मौसम की बात करें, तो प्रदेश के सभी जिलों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा. दिन में तापमान बढ़ने से हल्की गर्मी महसूस की गई.
बीते 24 घंटों के दौरान राजस्थान में मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहा. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा. इस बदलाव के चलते दिन में हल्की गर्मी और सुबह-शाम हल्की ठंडक बनी हुई है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है.
आगामी सप्ताह में मौसम का हाल कुछ इस प्रकार रहेगा:
अगले 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन इसके बाद अगले 48 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम पूर्वानुमान:
- 15 से 17 फरवरी के बीच कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक बादल छाए रहेंगे.
- 16 से 19 फरवरी के बीच राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बादल गरज सकते हैं या हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
- आगामी दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे दिन में गर्मी और रात में ठंडक का अनुभव हो सकता है.
राजस्थान में गुरुवार सुबह कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. इन जिलों में शामिल हैं:
फतेहपुर (3.9 डिग्री सेल्सियस)
करौली (6.5 डिग्री सेल्सियस)
दौसा (6.7 डिग्री सेल्सियस)
लूणकरणसर (6.9 डिग्री सेल्सियस)
चूरू (7.5 डिग्री सेल्सियस)
अंताबरन, सांगरिया एवं नागौर (7.6 डिग्री सेल्सियस)
सीकर (8 डिग्री सेल्सियस)
पिलानी (8.2 डिग्री सेल्सियस)
चित्तौड़गढ़ (8.3 डिग्री सेल्सियस)
भीलवाड़ा (8.7 डिग्री सेल्सियस)
वनस्थली (9.8 डिग्री सेल्सियस)
डाबोक (9.6 डिग्री सेल्सियस)
सिरोही (10.1 डिग्री सेल्सियस)
इन जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जो कि राज्य में ठंड की स्थिति को दर्शाता है.