Alwar News: पिता की मौत के बाद मां भाग गई प्रमी के साथ, बेटी के ब्रेन में टीबी से हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2645153

Alwar News: पिता की मौत के बाद मां भाग गई प्रमी के साथ, बेटी के ब्रेन में टीबी से हुई मौत

Alwar News: राजस्थान के अलवर में एक नाबालिग की ब्रेन में टीबी होने से मौत हो गई. पिता की 2012 में मौत हो गई थी. इसके बाद मां अपने तीनों बच्चों को लेकर दूसरे आदमी के साथ भाग गई. 

Alwar News

Alwar News: राजस्थान के अलवर की अरावली विहार थाना अंतर्गत स्थानीय आरती बालिका गृह में 2 साल पहले चाइल्डलाइन को मिली एक बच्ची की सरकारी लापरवाही से मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, 12 वर्षीय प्रियंका 2 वर्ष पूर्व अरावली विहार थाना पुलिस को थाना क्षेत्र स्थित काला कुआं में घूमती हुई मिली. इस पर पुलिस ने बच्ची को चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया, जहां से उसे आरती बालिका गृह भेजा गया. जहां वह वर्तमान में पांचवी कक्षा की छात्रा थी. 

31 जनवरी को अचानक तबीयत खराब होने पर उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां से उसे कम उम्र होने के कारण शिशु चिकित्सालय भेज दिया गया. शिशु चिकित्सालय में वेंटिलेटर पर रखा गया. वहीं एमआरआई के दौरान बच्ची के ब्रेन में टीबी की पुष्टि हुई. इस पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया और जयपुर रेफर करने की सलाह दी गई .

आरती बालिका गृह के संचालक चेतराम सैनी का कहना है कि पिछले 4 साल से बाल अधिकारिता विभाग की ओर से मुझे अनुदान नहीं दिया गया. बच्ची को रेफर करने के लिए सहायक निदेशक रविकांत को बार-बार पत्र भेजा गया और फोन से भी संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने कोई गंभीरता नहीं दिखाई. ऐसे में इलाज के अभाव में बच्ची ने 11 फरवरी को दम तोड़ दिया. 3 दिन तक शव मोर्चरी में रख रहा. 

वहीं, आधार कार्ड के जरिए परिजन भी मिल गए, जिसमें पता लगा कि प्रियंका के पिता की 2012 में मौत हो गई थी. उसके बाद मां अपने तीनों बच्चों को लेकर दूसरे आदमी के साथ चली गई, जहां से प्रियंका भाग गई थी. फिलहाल मृतक बच्ची के ताऊ के साथ गांव के लोग अस्पताल पहुंचे हैं, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. 

Trending news