Rajasthan Fire Accident: राजस्थान के बांसवाड़ा में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 30 से अधिक लोग घायल हो गए. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं.
Trending Photos
Rajasthan Fire Accident: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के पीपलवा रीको इंडस्ट्रियल एरिया में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक से भीषण आग लग गई, जिसमें 30 से अधिक लोग घायल हो गए. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
वहीं, आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. अब तक चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को बुझाने का प्रयास कर रही है लेकिन अब तक आग बुझी नहीं है. यह आग किस कारण से लगी अब तक इसका पता नहीं चल पाया है.
अभी फिलहाल जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को अंदर भेजा जा रहा है और आग को बुझाने का काम किया जा रहा है.
विस्फोट इतना शक्तिशाली था, रिपोर्टों के अनुसार, इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. आपातकालीन सेवाएं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और घायलों को चिकित्सा सहायता दी गई. घायलों में से कई गंभीर रूप से जल गए और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
विस्फोट के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है. शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह पटाखा फैक्ट्री में सुरक्षा उल्लंघन या विस्फोटक पदार्थों के गलत इस्तेमाल के कारण हो सकता है. बांसवाड़ा क्षेत्र में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. बांसवाड़ा में एक सीमेंट फैक्ट्री में भी अचानक विस्फोट हुआ, जिसमें दो कर्मचारी घायल हो गए.
स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान कर रहा है. अधिकारियों द्वारा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के आसपास की परिस्थितियों की गहराई से जांच करने पर आगे की जानकारी सामने आने की उम्मीद है. बता दें कि बांसवाड़ा क्षेत्र में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. बांसवाड़ा में एक सीमेंट फैक्ट्री में भी अचानक विस्फोट हुआ था, जिसमें दो कर्मचारी घायल हो गए थे.